ETV Bharat / state

बिहार में उर्वरकों को लेकर सियासत: कृषि मंत्री बोले- 'नहीं मिल रही खाद'.. BJP ने कहा- कोई किल्लत नहीं

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:14 PM IST

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

बिहार में खाद की कमी (Shortage of fertilizer in Bihar) को लेकर सियासी घमासान मच गया है. बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने केन्द्र सरकार पर खाद्य के आवंटन को लेकर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि बिहार के कृषि मंत्री झूठ बोल रहे है. बिहार में खाद की कोई कमी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

पटना: बिहार में उर्वरकों को लेकर एकबार फिर सत्ताा पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Agriculture Minister Kumar Sarvjit) ने जहां केन्द्र सरकार पर बिहार में खाद का आवंटन न देकर भेदभाव बरतने तथा किसानों और गरीबों के बीच राज्य सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal attack on Agriculture Minister) ने कहा कि खाद की कोई नहीं है. उन्होंने बिहार सरकार पर ही किसानों को समय पर खाद नहीं पहुंचाने का आरोप लगा दिया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 9 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी: कृषि मंत्री का पदभार लेने के बाद कुमार सर्वजीत ने किया ऐलान

कृषि मंत्री बोले- 'नहीं मिल रही खाद' : बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार ने कहा कि केन्द्र से जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल रही. है. यूरिया की सबसे अधिक कमी है. 18 नवम्बर तक केन्द्र ने हमें आवश्यकता की तुलना में सिर्फ 37 प्रतिशत यूरिया दिया है. 15 दिसंबर तक गेहूं की खेती के लिए 2 लाख 55 हजार टन यूरिया चाहिए. इसकी क्या गारंटी है कि अगले 15-20 दिन में हमें शेष 63 फीसदी यूरिया केन्द्र दे देगा.

''बिहार को 1,22,300 मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत के विरुद्ध महज 70 प्रतिशत ही आवंटन मिला है, जबकि कम से कम 90 प्रतिशत हमें मिल जाना चाहिए था.'' - कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार

'मुख्यमंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक झूठे': इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक नहीं भेजे जाने के आरोपों पर आईना दिखाते हुए कहा कि पूरे देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां मुख्यमंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक झूठ बोलने का काम करते हैं.

BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाए आंकड़े : उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज भी राज्य सरकार के पास 1,68,000 टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है, उसके बावजूद भी बिहार सरकार के कृषि मंत्री उर्वरकों की कमी का रोना रोते हुए बिहार की जनता से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार सरकार में अगर हिम्मत हो तो वह जनता को बताएं कि बिहार सरकार के पास उर्वरक का कितना स्टाक है?

''अगर उन्हें नहीं मालूम तो मैं यह ब्यौरा दे रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि एक दिसंबर को वे पुन: आंकड़ा देंगे कि किस तरह से कृषि मंत्री, कृषि विभाग के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के किसानों को लूट रहे हैं.'' - डॉ संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

क्लोजिंग स्टॉक में अभी भी 1.68 लाख एमटी यूरिया : जायसवाल ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि बिहार में रबी फसल के लिए यूरिया की जरूरत 12.70 लाख मीट्रिक टन है, जिसमें से 1 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 3.60 मीट्रिक टन की जरूरत थी जबकि इस दौरान 3.75 लाख एमटी यूरिया उपलब्ध किया गया. इस बीच बिहार सरकार 2.07 लाख एमटी यूरिया ही किसानों को उपलब्ध करा सकी. उन्होंने कहा कि क्लोजिंग स्टॉक में अभी भी 1.68 लाख एमटी यूरिया की उपलब्धता है.

क्लोजिंग स्टॉक में अभी भी 0.90 लाख एमटी डीएपी : बीजेपी नेता ने कहा कि यही स्थिति डीएपी, एमओपी, एनपीके और एसएसपी के साथ भी है. उन्होंने कहा कि रबी सीजन के लिए डीएपी की जरूरत 3.82 लाख एमटी है, जिसमें 1 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 1.63 मीट्रिक टन की जरूरत थी जबकि इस दौरान 2.30 लाख एमटी डीएपी उपलब्ध किया गया. इस बीच, बिहार सरकार 1.41 लाख एमटी डीएपी किसानों को उपलब्ध करा सकी. उन्होंने कहा कि क्लोजिंग स्टॉक में अभी भी 0.90 लाख एमटी डीएपी उपलब्ध है.

''बिहार में खाद की कोई कमी नहीं है. हकीकत है कि बिहार सरकार किसानों को ससमय उर्वरक उपलब्ध कराने में असक्षम साबित हो रही है. अपनी कमी छिपाने के लिए मुख्यमंत्री और सरकार झूठ और फरेब कर रही है.'' - डॉ संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.