ETV Bharat / state

'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी पर असर नहीं'

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:37 AM IST

शाहनवाज ने कहा, 'नीतीश कुमार गठबंधन के नेता हैं. यह बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी साफ कर चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी का मजबूत गठजोड़ है. बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

nitish kumar
नीतीश कुमार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग एक साल का वक्त बचा है. लेकिन एनडीए राज्य में सीटों के बंटबारे को लेकर मचे घमासान का असर अब दिल्ली चुनाव पर भी पड़ता दिख रहा है. जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने साफ किया है कि जेडीयू के दिल्ली में चुनाव लड़ने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.


मजबूत है जेडीयू और बीजेपी का गठजोड़
शाहनवाज ने कहा, 'नीतीश कुमार गठबंधन के नेता हैं. यह बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी साफ कर चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी का मजबूत गठजोड़ है. बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'जेडीयू का चुनाव चिन्ह अलग है. गुजरात और झारखंड में वे अलग चुनाव लड़ चुके हैं. अगर जेडीयू दिल्ली में भी चुनाव लड़े तो उसका बीजेपी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'

ये भी पढ़ें: CAA की जागरुकता को लेकर पूर्वी चंपारण पहुंचे नित्यानंद राय, कहा- आतंकियों की जगह जेल है

पूर्वाचल वोट बैंक पर नजर
हालांकि जेडीयू और आरजेडी के दिल्ली चुनाव लड़ने की खबर से बीजेपी सजग हो गई है. बीजेपी ने अब पूर्वांचली बहुल 35 विधानसभा क्षेत्रों में रणनीति बदल दी है. पार्टी पूर्वी यूपी और बिहार के सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ताओं को इन इलाकों में उतारने जा रही है. बीजेपी सूत्रों की माने तो हर विधानसभा क्षेत्र में बिहार और पूर्वी यूपी के 20 अतिरिक्त कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा. विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने पहले ही लगभग 200 कार्यकर्ताओं की एक टोली पूर्वांचल से बुला रखी है और प्रचार में जुट गई है.

Intro:Body:

PATNA


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.