ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन ने चंडीगढ़ के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, कहा- बहुत जल्द बिहार बनेगा उद्योग का हब

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 8:51 AM IST

उद्योग विभाग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने चंडीगढ़ में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की. उन्होंने चंडीगढ़ के उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

पटना: बिहार में नए उद्योग (Industries In Bihar) स्थापित करने को लेकर राज्य सरकार और सूबे के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. बिहार और देश के विभिन्न राज्यों में जाकर उद्यमियों और उद्योगपतियों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की घोषणा- बहुरेंगे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के दिन

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने चंडीगढ़ में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए उन्हें आमंत्रित किया. उद्योग मंत्री ने बिहार की ड्राफ्ट टेक्सटाइल पॉलिसी का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया. साथ ही उन्हें बिहार में टेक्सटाइल के साथ हर तरह के उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा संभावनाओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: भागलपुर रेशम उद्योग की फिर लौटेगी चमक : शाहनवाज हुसैन

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation Of Indian Industry) की बैठक में पंजाब और हिमाचल प्रदेश के उद्योगपति भी शामिल हुए. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी समेत किसी मामले में पीछे नहीं है. बिहार में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. ऐसे में डेलिगेशन लेकर बिहार के वास्तविक स्थिति का खुद जायजा लिया जा सकता है.

उद्योग मंत्री ने उद्योग जगत के लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार में उनकी हर तरह से मदद की जाएगी. टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector In Bihar) के लिए बिहार में वर्क फोर्स की पर्याप्त उपलब्धता होगी. इसके साथ ही जो भी इंडस्ट्री आएगी, उन्हें इसका बहुत लाभ मिलेगा. शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार सरकार और उद्योग विभाग काफी तेजी से कार्य कर रहा है. बहुत जल्दी बिहार उद्योग का हब बन जाएगा और यहां के लोगों को कार्य करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.