ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन ने हैदराबाद में उद्योग जगत के लोगों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए किया आमंत्रित

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:42 AM IST

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हैदराबाद में फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FTCCI) से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात किया और उन्हें बिहार में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया.

पटना: हैदराबाद में फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FTCCI) से जुड़े उद्यमियों के साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने बैठक की और उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद में 'बिहार में उद्योग और निवेश के अवसर' पर उन्होंने कहा कि बिहार कई तरह के उद्योगों के लिए अत्यंत उपयुक्त डेस्टिनेशन है. यहां हम निवेश प्रस्तावों को 7 दिनों के अंदर स्वीकृति दे रहे हैं. तेजी से औद्योगिकीकरण की ओर बढ़ रहे राज्य के रूप में बिहार ने अपनी पहचान बनायी है.

ये भी पढ़ें- UP पहुंचे शाहनवाज ने की CM योगी की जमकर तारीफ, बोले- 'सुशासन' की सरकार में आतंकी भागे, विकास आया

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग लगाने के बहुत से फायदे हैं. खासकर टेक्सटाइल उद्योगों के लिए क्योंकि यहां टेक्सटाइल सेक्टर के स्किल्ड वर्कफोर्स की मौजूदगी है. कामगारों को अगर उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी तो वो पूरी मोटिवेशन से काम करेंगे और औद्योगिक ईकाइयों की सफलता अपनी मेहनत व लगन से सुनिश्चित करेंगे.

तेलंगाना के उद्यमियों को बिहार आकर अपने उद्योगों का विस्तार करने का आमंत्रण देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्से तक पहुंच वाला राज्य बिहार घरेलू और निर्यात बाजारों के लिहाज से बेहद अहम है. बिहार का हर जिला अब हवाई, सड़क और रेल मार्ग से बहुत अच्छे से कनेक्टेड है. उद्योगों की सफलता के लिए जो भी आधारभूत संरचना की जरुरत है, उसे बिहार ने अच्छी तरह विकसित कर लिया है. हर तरह के उद्योगों के लिए बिहार आज की तारीख में सफलता की गारंटी है.

ये भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन ने चंडीगढ़ के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, कहा- बहुत जल्द बिहार बनेगा उद्योग का हब

बिहार में उद्योगों के लिए माहौल बहुत अच्छा है. सरकार से लेकर पूरा तंत्र उद्योगों के स्वागत के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के उद्योग जगत के लोगों से अपील है कि बिहार को लेकर पूर्व में बनी छवि पर न जाएं. आज का बिहार पूरी तरह बदला हुआ बिहार है. इसे देखना है तो एक बार बिहार आना होगा.

बैठक में फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिंडेट के भास्कर रेड्डी ने कहा कि बिहार और तेलंगाना में उद्योगों को लेकर काफी समानता है. दोनों ही राज्यों में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स, फार्मा, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे उद्योगों के लिए संसाधन और उपयुक्तता है. तेलंगाना और बिहार बहुत से इंडस्ट्रियल प्रेक्टिस एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की घोषणा- बहुरेंगे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.