SDM ने की क्रॉप कटिंग की शुरुआत, 42.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पाद का आंकलन

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:56 PM IST

SDM started Wheat Crop Cutting in Masaurhi

मसौढ़ी में गेहूं की फसल तैयार (Wheat Harvest Ready in Masaurhi) हो चुकी है. फसल की उपज का आंकलन करने के लिए रविवार को निशियांवा पंचायत में क्रॉप कटिंग की गयी. जिसकी शुरुआत एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने किया.

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल (Wheat Crop in Masaurhi) तैयार हो गई है. ऐसे में फसल की उपज का आंकलन करने के लिए एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा रविवार को निशियांवा पंचायत पहुंचे. जहां खुद खेतों में उतर कर क्रॉप कटिंग की शुरुआत की. मसौढ़ी के निशियावां गांव में क्रॉप कटिंग के दौरान 42.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पाद का आंकलन (Wheat Product Assessment in Masaurhi ) किया गया.

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल से पैक्स और व्यापार मंडल पर शुरू होगी गेंहू की खरीद, 2015 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगा भाव

फसल की कटाई: बता दें कि फसल तैयार होने पर उसके उत्पाद का आंकलन सरकार के द्वारा कराया जाता है. जिससे पैदावार की जानकारी होती है. वहीं, गेहूं की फसल तैयार होने पर सांख्यिकी विभाग द्वारा मसौढ़ी में फसल की कटाई करवाकर उपज का आकलन किया जा रहा है. जिसको लेकर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा निशियावां में खेत में पहुंचकर फसल को कटिंग की शुरुआत किए और उन्होंने गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई.

फसल का उत्पादन: वहीं, मसौढ़ी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सांख्यिकी विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष खेत का चयन कर फसल कटवाते हैं. उसी के तहत गेहूं की कटनी करवा रहे हैं. इससे सरकार के स्तर पर गेहूं का उत्पादन को जानते हैं और ये सरकारी आंकड़ा में परिलक्षित होता है. इसी के आधार पर उत्पादन का आंकड़ा लगाया जाता है. निशियांवां पंचायत के किसान राजेन्द्र प्रसाद के खेत को चयन करके. फसल काटकर वे लोग उत्पादन देखे हैं.

ये भी पढ़ें- खस की खेती ने बदली किसान मेघराज की किस्मत.. अब सालाना कमा रहे हैं लाखों, जानें पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.