ETV Bharat / state

पटना RJD कार्यालय को किया गया सैनिटाइज, यहां पिछले दिनों मिले थे कई संक्रमित

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:18 PM IST

sanitization of patna rjd office due to corona
sanitization of patna rjd office due to corona

पिछले दिनों आरजेडी कार्यालय में कोरोना बम फूटा था. जिसके बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं पटना नगर निगम (sanitization of patna rjd office due to corona ) के द्वारा कार्यालय का सैनिटाइजेशन भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार (Corona Infection In Bihar) को देखते हुए सरकार की तरफ से कई तरह के उपाय किए गए हैं. इनमें एक सैनिटाइजेशन का काम भी है, जो तेजी से चल रहा है. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की गाड़ियां विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन कर रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भी नगर निगम ने सैनिटाइजेशन किया.

यह भी पढ़ें- RJD ऑफिस में फूटा 'कोरोना बम', जांच में 12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय बंद

करीब एक हफ्ता पहले जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में 50 से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी तो, 12 लोग संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद पार्टी कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. यही हाल अन्य पार्टी के प्रदेश कार्यालयों का भी है. इसे देखते हुए नगर निगम की तरफ से बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. दफ्तर में मौजूद पार्टी के नेता मदन शर्मा, निर्भय अंबेडकर और भाई अरुण ने बताया कि, नगर निगम की तरफ से पार्टी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है.

RJD कार्यालय का सैनिटाइजेशन

इसे भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

बताते चलें कि पटना नगर निगम की टीम द्वारा संक्रमित इलाकों में सैनिटाइजेशन के तौर पर सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. जिन इलाकों में संक्रमित की संख्या अधिक रह रही है, उस इलाके में नगर निगम की टीम जाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. संक्रमण के मामले बढ़ते ही नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन पर ध्यान बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट, 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग मिले संक्रमित

इधर वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा और जदयू दफ्तर को भी सैनिटाइज किया गया है. इससे पहले 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास को भी सैनिटाइज किया गया था. आपको बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद वे पटना लौटेंगे.

इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से पटना समेत पूरे बिहार में संक्रमण बेहद तेज गति से बढ़ रहा है. एक दिन पहले 5000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बिहार में पाए गए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं. उनके अलावा कई कैबिनेट मंत्री भी कोविड पॉजिटिव हैं. संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि, बिहार सरकार बहुत जल्द कुछ कड़े प्रतिबंध भी लागू कर सकती है.

अब तक जो बिहार के प्रमुख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनके नाम हैं.

  • तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
  • रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
  • अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
  • सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
  • संतोष सुमन, लघु जल संसाधन मंत्री
  • जनक राम, खान भूतत्व मंत्री
  • अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
  • अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
  • अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
  • नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
  • जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
  • अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव
  • ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
  • संजय गांधी, जदयू एमएलसी
  • मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
  • शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
  • नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
  • राधामोहन सिंह, भाजपा सांसद
  • मुकेश सहनी, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.