ETV Bharat / state

Samastipur में दारोगा की हत्या पर सियासी बवाल, BJP बोली.. 'नीतीश कुमार बीमार, लोकतंत्र को कर रहे शर्मसार'

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:34 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

बिहार के समस्तीपुर में दारोगा की हत्या को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बीमार है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

सम्राट चौधरी का बयान

पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. समस्तीपुर में दारोगा की हत्या मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस मामले को लेकर सम्राट चौधरी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार बीमार हैं और बिहार को शर्मसार करने पर तुले हुए हैं. यहां अपराधी नहीं मारे जा रहे हैं. यहां पुलिस वाले की हत्या हो रही है. ये हत्या गौ तस्करों ने की है. अपराधी हर दिन पुलिस को निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत

'नीतीश कुमार बीमार': बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार के मुख्यमंत्री भी बीमार हैं. उनकी पार्टी भी बीमार है और अब नीतीश कुमार बिहार को बीमार करने पर तुले हैं. ये लोग बिहार में लोकतंत्र को शर्मसार करने पर तुले हैं. यहां रोज पुलिस वाले माफिया से पिट रहे हैं और नीतीश कुमार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. यह बिहार के लिए काफी बुरी स्थिति है. बिहार नीतीश कुमार से थक गया है. 18 साल में नीतीश कुछ नहीं कर पाए. इतने दिनों में तो जो बच्चा जन्म लेता है वह बालिग हो जाता है, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया.

"कहीं बालू माफिया, तो कहीं शराब माफिया तो कभी जमीन माफिया से रोज पुलिस वाले पीट रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे वीर पुलिस शहीद हो रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए शर्मशार करने वाला है और नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे".- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

समस्तीपुर में दारोगा की हत्या पर बवाल: बता दें कि समस्तीपुर में पशु तस्करों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार की रात समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी में पदस्थापित दारोगा नंद किशोर यादव जब पशु तस्करी की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए गए, तो अपराधियों ने उन्हें गोलियों का निशाना बना दिया. इससे उनकी मौत हो गई. इस तरह अपराधियों ने पुलिस और विधि व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे डाली. अब इस पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.