ETV Bharat / state

बाढ़ में जल्द होगा सम्राट अशोक भवन का निर्माण, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने की घोषणा

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:57 PM IST

पटना के बाढ़ नगर परिषद के 151 साल पूरे होने पर स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration In Barh) मनाया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया है. इस दौरान उन्होंने बाढ़ नगर परिषद में सम्राट अशोक भवन का शीघ्र निर्माण कराने की जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर.

बाढ़ में जल्द सम्राट अशोक भवन का होगा निर्माण
बाढ़ में जल्द सम्राट अशोक भवन का होगा निर्माण

पटना: राजधानी पटना के बाढ़ नगर परिषद के 151 साल पूरा करने पर (Foundation Day Celebration In Barh) स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्धाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad Inaugurated Program)ने किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लोगों को नगरीय सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में प्रयत्नशील है.

ये भी पढ़ें- Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शहरों के विकास में शहरी निकायों की स्थायी सशक्त समिति एवं जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने इस दौरान बाढ़ नगर परिषद में सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु स्वीकृति देने और इसकी निर्माण कार्य शीघ प्रारंभ होने की जानकारी दी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्रतिबद्धता है कि शहरों में सभी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को समयबद्ध तरीके से मिले. उनका जीवन आसान बने. इसके लिए संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरुरत है.

समारोह में उन्होंने कहा कि बाढ़ की धरती कई कर्मयोगियों की भूमि रही है. बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस इलाके को सींचा और संवारा है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जैसे कर्मठ जनप्रतिनिधि का संसदीय क्षेत्र है. निश्चित रूप से बाढ़ की शहरी आबादी की वर्तमान समस्या जल-जमाव से मुक्ति हेतु सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में भी काम चल रहा है. उक्त परियोजना के अंतर्गत वांछित राशि का इंतजाम होगा अन्यथा नगर विकास एवं आवास विभाग इस दिशा में अपने स्तर से कदम उठाएगा. बाढ़ की नगरीय आबादी की सुविधा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम होगा.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह प्रदर्शनी, डिप्टी सीएम व उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ के नगरीय क्षेत्र का विगत वर्षों में काफी विस्तार हुआ है. बस स्टैंड के लिए स्थानीय स्तर पर अगर भूमि उपलब्ध होगी, तो उसके निर्माण की कार्रवाई तेजी से शुरू की जाएगी. उन्होंने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी मंशा है हमारे युवा सिर्फ रोजगार ही प्राप्त न करें बल्कि रोजगार देने वाले बनें. इसके लिए बिहार सरकार ने उद्यमी योजना की शुरुआत की है. तकरीबन 16000 युवाओं को विभिन्न जिलों से चयनित किया गया है. जिन्हें उद्यम के लिए 5 लाख रुपए अनुदान एवं 5 लाख रुपए ऋण के रूप में मुहैया कराए जा रहा है.

वहीं, इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार, बाढ़ नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजीव कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.