ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: सारण सीट से VIP ने समरेंद्र बहादुर सिंह को बनाया प्रत्याशी

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:57 PM IST

मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सारण से समरेंद्र बहादुर सिंह को उम्मीदवार (Samarendra Bahadur Singh VIP candidate) बनाया है. 31 मार्च को चुनाव की तिथि घोषित की गई है और चुनाव के लिए नामांकन जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने लगे हैं. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी ) ने भी अपने उम्मीवार (VIP candidate from Saran seat in MLC election ) के नाम की घोषणा कर दी है. वीआईपी ने विधान परिषद स्नातक निर्वाचन सारण से समरेंद्र बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: पटना में गोलीबारी, दहशत फैलाने वाले 7 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

सारण स्नातक निर्वाचन सीट से वीआईपी के समरेंद्र सिंहः देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को समरेंद्र बहादुर सिंह को टिकट दिया. सारण सीट से समरेंद्र बहादुर सिंह खड़ा हो रहे हैं. मुकेश सहनी ने समरेंद्र सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस सीट पर वीआईपी मजबूत है. एनडीए और महागठबंधन ने भी अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है.

31 मार्च को चुनावः विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चार सीटों पर इलेक्शन और एक सीट पर बाइइलेक्शन होगा. इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है. 13 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि है. 31 मार्च को चुनाव की तिथि घोषित की गई है. वहीं पांच अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. जदयू ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. वहीं आरजेडी कोटे से गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार के तौर पर पुनीत कुमार सिंह को टिकट मिली है. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू ने डा संजीव कुमार सिंह पर दाव लगाया है. वहीं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी जदयू ने ही संजीव श्याम सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.