ETV Bharat / state

Bihar Education Department: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सेवा दे रहे शिक्षकों का वेतन जारी

author img

By

Published : May 19, 2023, 10:41 PM IST

नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के पद पर कुल 2,74,681 शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनका वेतन विमुक्त कर दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

पटना: शिक्षा विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वेतन विमुक्त कर दिया है. केंद्र सरकार की राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य स्कीम मद में सहायक अनुदान के रूप में 35 अरब 51 करोड़ पांच लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. जबकि 15 अरब छह करोड़ 68 लाख 88 हजार 545 रुपये की विमुक्ति का भी आदेश जारी कर दिया गया है. समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत राज्य में कार्यरत शिक्षकों के वेतन के भुगतान किया जाना है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत राज्य में कार्यरत शिक्षकों के वेतन के भुगतान किया जाना है.

ये भी पढ़ें: Patna News: जिला अपीलीय प्राधिकार के संचालन के लिए सात करोड़ रुपए की स्वीकृति

मई के वेतन का भुगतान किया जाना है: दरअसल, शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए केंद्र के द्वारा मिलने वाली राशि के कम उपलब्ध होने के कारण राज्य स्किम मद से सहायक अनुदान के रूप में राशि की स्वीकृति दे दी है. विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य में पंचायती राज संस्था. नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के पद पर कुल 2,74,681 शिक्षक समग्र शिक्षा अभियान से आच्छादित है. इन सभी को वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल 2023 के शेष एवं माह मई 2023 के वेतन का भुगतान किया जाना है.

एक और कॉलेज को मिला संबंधन: वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने एक और कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सत्र 2023 - 26 के लिए अस्थाई संबंध प्रदान किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के भेलाही के एनजीएम डिग्री कॉलेज को कला (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, लोक प्रशासन, गणित तथा श्रम एवं समाज कल्याण तथा विज्ञान (पास एवं प्रतिष्ठा) में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित जबकि वाणिज्य (पास एवं प्रतिष्ठा) में अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरनमेंट और बिजनेस फाइनेंस में सत्र 2023 - 26 के लिए अस्थाई संबंधन की अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.