ETV Bharat / state

मांझी के बयान पर घमासानः BJP ने सरकार से की कार्रवाई की मांग, सहयोगी दलों ने दी नसीहत

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 3:29 PM IST

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है. उनके बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है, तो वहींं उनके सहयोगी दल जेडीयू और कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुए जीतन राम मांझी को सलाह दे दी है. गया में एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा था कि अनुसूचित जाति हिंदु बनकर भी 75 साल गुलाम (Jitan Ram Manjhi statement on Brahmins) रहा है. हम मनुवादियों के साथ नहीं अंबेडकर के साथ हैं.
मांझी के बयान पर घमासानः
मांझी के बयान पर घमासान.

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा हिंदू धर्म और ब्राह्मणों के ऊपर दिए गए बयान (Controversial statement of Jitan Ram Manjhi) के बाद बीजेपी ने मांझी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि जीतन राम मांझी सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का उलुल जलुल बयान देते रहते हैं. जीतन राम मांझी को शायद यह नहीं पता कि वह जिस समाज से आते हैं उस समाज में भी ब्राह्मणों का महत्व होता है.

इसे भी पढ़ेंः 'सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए दलित महिला से शादी करते हैं गैर SC-ST पुरुष', जीतनराम मांझी का बड़ा बयान

समाज को तोड़ना चाहते हैंः जीतन राम मांझी ऐसा बयान देकर समाज को तोड़ना चाहते हैं. हिंदू धर्म में जितने भी ग्रंथ लिखेंगे हैं उन लोगों द्वारा लिखे गए जिसे जीतन राम मांझी वंचित समाज कहते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह का बयान दे रहे हैं इससे समाज टूटेगा ऐसे व्यक्ति पर सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में ऐसे व्यक्ति बैठे हैं जो सबका साथ सबका विकास के एजेंडे को तोड़ना चाहते हैं.


जीतन राम मांझी को सलाहः वहीं जीतन राम मांझी के बयान पर सहयोगी दल जेडीयू और कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुए जीतन राम मांझी को सलाह दी है. कांग्रेस प्रवक्ता अतीश नाथ तिवारी ने कहा कि मांझी जी के बयान को धर्म के ठेकेदारों को जवाब देना चाहिए जो समाज का ठेका लेकर चलते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह का सवाल उठाते हैं वह हर बार उठाते हैं इसलिए अब उनके बयानों का जवाब उन साधु-संतों को देना चाहिए जो समाज का ठेका लेकर चलते हैं.

इसे भी पढ़ेंः जीतनराम मांझी का एक बार फिर से विवादित बयान, ब्राह्मणों को लेकर कह दी आपत्तिजनक बात


समाज में द्वेष फैलता हैः वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने जीतन राम मांझी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जीतन राम मांझी इस तरह का इंडिविजुअल बयान देते हैं, जिससे समाज में द्वेष फैलता है. ऐसे बयानों से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बचना चाहिए. बताते चलें कि बिहार के तीनों दलों के ब्राह्मण नेता मांझी के बयान पर अलग-अलग राय देखने को मिल रहा है. लेकिन, सभी नेता एक सूर में इतना जरूर कहते नजर आ रहे हैं कि जीतन राम ने ब्राह्मणों को लेकर जो बयान दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है.


"जीतन राम मांझी सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का उलुल जलुल बयान देते रहते हैं. जीतन राम मांझी जिस तरह का बयान दे रहे हैं इससे समाज टूटेगा. ऐसे व्यक्ति पर सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए"- मृत्युंजय झा, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.