ETV Bharat / state

Patna News: दोगुने दाम में टिकट बेचने वाला ब्रोकर गिरफ्तार, 96 रेलवे ई-टिकट बरामद

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:01 AM IST

राजधानी पटना में रेलवे पुलिस ने कार्रवाइ करते हुए टिकट ब्रोकर को गिरफ्तार किया है. ब्रोकर के पास से 96 रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में टिकट ब्रोकर गिरफ्तार
पटना में टिकट ब्रोकर गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में समर सीजन में रेल टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं. ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल रेल यात्रियों से दोगुन दाम में टिकट बेचने का काम कर रहे हैं. इन टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पटना जंक्शन के पास से टिकट दलाल दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. दीपक कुमार ने चार पर्सनल यूजर आईडी से 96 रेलवे ई-टिकट बना कर रखा था और यात्रियों से एसी और स्लीपर क्लास का मनमाना ढंग से पैसा लेकर टिकट मुहैया कराता था.

पढ़ें-Patna News: RPF ने टूर एंड ट्रेवल्स दुकान में की छापेमारी, 189 रेलवे ई-टिकट के साथ ब्रोकर गिरफ्तार

लाखों में ई-टिकट की कीमत: पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को इसकी भनक लगते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने एक टीम गठित कर टिकट दलाल दीपक कुमार को 96 रेलवे ई टिकट के साथ टिकट दलाल दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. टिकट किन कीमत ₹2,25,767 बताया जा रहा है. पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल सक्रिय हैं. लेकिन इन टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए लगातार आरपीएफ के तरफ से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

"रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल सक्रिय हैं. लेकिन इन टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए लगातार आरपीएफ के तरफ से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है."-सुशील कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

एक टिकट की थी इतनी कीमत: दीपक कुमार मूल रूप से एसी क्लास के टिकट का 500 से 1000 रुपया अधिक पैसा लेता था और स्लीपर क्लास का 500 रुपया लेकर यात्रियों को बेचता था. सुशील कुमार ने बताया कि टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए टीम गठित की गई है. जिसमें एसआई मनीष कुमार, विपिन चतुर्वेदी, इला राय के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को पटना के कंकड़बाग से टिकट दलाल को भी गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि टिकट दलाल को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट को अग्रसारित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.