ETV Bharat / state

पटना RPF को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेन में छापेमारी के दौरान शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:45 PM IST

नए साल के जश्न में खलल डालने के लिए शराब तस्कर सक्रिय हो गए है. वहीं पटना पुलिस भी मुस्तैद होकर शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पटना में आरपीएफ ने बड़ी सफलता (smugglers arrested with liquor in Danapur) हासिल की है. जहां लाखों की कीमत की शराब के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया है. जानिए पूरा मामला...

पटना में विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
पटना में विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में आरपीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बैग विदेशी शराब बरामद (smugglers arrested with liquor in Patna) की है. पुलिस ने अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार चारों आरोपी नए साल में शराब को खपाने की तैयारी में थे.

ये भी पढ़ें- वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल

दानापुर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का प्रहार जारी है. पुलिस ने जिन चार लोगों की गिरफ्तारी की है. उसकी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार युवको मे गर्दनीबाग पटना का रौशन कुमार, जक्कनपुर का आनंद कुमार, सिपारा बेउर का चंदन कुमार एवं बेलछी पटना के राकेश कुमार के रूप में हुई है. चारों तस्करों के पास से लाखों की शराब बरामद की गई है. सभी गिरफ्तार युवक 18 से 20 साल की उम्र का है.

दानापुर से भारी मात्रा में शराब बरामद: जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म नंबर 1 ए पर खड़ी हुई. उसी वक्त आरपीएफ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 11 बैग मे कुल 390 पीस एवं बोतल में विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. दानापुर आरपीएफ अपर थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि कुल 143 पॉइंट 08 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. जिसमें से अधिकतर ब्रांडेड है. इसकी कुल कीमत 1 लाख 16 हजार 6 सौ रुपया आंकी गई है. पुलिस शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

"छापेमारी में कुल 143 पॉइंट 08 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. जिसमें से अधिकतर ब्रांडेड है. इसकी कुल कीमत 1 लाख 16 हजार 6 सौ रुपया आंकी गई है. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है".- विमल कुमार, अपर थाना प्रभारी, दानापुर आरपीएफ

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.