ETV Bharat / state

पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 8:30 PM IST

पटना में बैंक से रुपया निकालकर बाहर निकले एक व्यक्ति से अपराधियों ने छह लाख रुपये लूट (Loot of six lakh rupees in Danapur ) लिये. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े राजधानी में घटना को अंजाम दिया..

पटना में दिनदहाड़े छह लाख की लूट
पटना में दिनदहाड़े छह लाख की लूट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में लूट की (Robbery in patna ) जानकारी मिली है. बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स से छह लाख रुपया लूट लिया. यह घटना राजधानी से सटे दानापुर के अस्पताल मोड़ के पास की है. मंगलवार को दानापुर में पंजाब नेशनल बैंक से छह लाख रुपये नकद निकालकर एक शख्त निकला. वह जैसे ही अस्पताल मोड़ के पास पहुंचा. बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपये लूट लिये. पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकालकर जा रहा था घर. पीड़ित व्यक्ति मनेर का रहने वाला है. पुलिस घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची हुई है.

ये भी पढ़ेंः पटना के ज्वैलर्स लूटकांड का सामने आया CCTV फुटेज, दुकान में घुसकर मचाया था तांडव, देखें VIDEO

बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजामः दानापुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स से छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. दानापुर पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. दानापुर में लगातार बाइक सवार बदमाश छिनतई की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. इस कारण आम लोगों में दहशत का माहौल कायम है. अलख सिन्हा मार्ग मोड़ के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार को धक्का मार कर गिरा दिया और छह लाख रुपये भरा बैग लूटकर भाग निकले. इस संबंध में मनेर के रेवा सत्तर निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

जमीन खरीदने के लिए निकाला था सात लाखः दर्ज प्राथमिकी में योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जमीन के खरीदने के लिए को दानापुर स्थित पंजाब नेशलन बैंक से अपने खाते से सात लाख रुपये निकासी की थी और बैग में रखकर अपने चचेरा भाई मुकेश के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अलख सिन्हा मार्ग मोड के पास पीछे से एक बाइक सवार दो युवक ने रुपये भरा बैग छीना झपटी करने लगे. इसमें बैग फट जाने के कारण 500-500 रुपये की दो गड्डी सड़क पर गिरा गई और बाकी छह लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाशों फरार हो गए.

आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा हैः पीड़ित ने बताया कि रुपया छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का एमइएस पुल तक पीछा किया. परंतु तेज रफ्तार से चकमा देकर आंखे ओझल हो गए. उन्होंने बताया कि पल्सर बाइक सवार मफलर मुंह पर बांधे हुए थे. वहीं थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों की शिनाख्त की जा सके.

"दानापुर स्थित पंजाब नेशलन बैंक से अपने खाते से सात लाख रुपये निकासी की थी और बैग में रखकर अपने चचेरा भाई मुकेश के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. अलख सिन्हा मार्ग मोड के पास पीछे से एक बाइक सवार दो युवक ने रुपये भरा बैग छीना झपटी करने लगे. इसमें बैग फट जाने के कारण 500-500 रुपये की दो गड्डी सड़क पर गिरा गई और बाकी छह लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाशों फरार हो गए'' - योगेंद्र प्रसाद, पीड़ित

Last Updated : Dec 13, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.