ETV Bharat / state

पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:05 PM IST

चेन छिनतई की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक के बाद एक हाइवे पर लूटपाट करने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार (Six Robbers Arrested in Patna) किया. अपराधियों की निशानदेही पर इन्हें हथियार सप्लाई करने वाले नेक्सस का भी पता चला है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा
पटना में हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के बायपास और उसके आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों से लूटपाट और छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा (Highway Robbery Gang Exposed in Patna) हुआ है. पटना पुलिस ने गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से तीन देसी पिस्टल, आठ मैगजीन और एक देसी रिवाल्वर के साथ 40 कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः पटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

90 फीट के पास चेन छिनतई की मिली थी सूचना: पटना एसएसपी डॉक्टर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस पूरे गिरोह की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान पत्रकारनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 90 फीट के पास एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया है. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर वे लोग मलाही पकड़ी की ओर भागे हैं. गश्ती दल ने भागने की दिशा में अपराधियों का पीछा किया. इसी दौरान मैला टंकी मोड़ के पास दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर अचानक तेजी से गाड़ी घुमाकर भागने लगे.

छिनतई करके भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचाः एसएसपी ने कहा कि एक बाइक पर सवार दो लोग भागने में सफल रहे. वहीं अपाचे बाइक पर सवार एक व्यक्ति भागने के प्रयास में बाइक लेकर गिर गया. पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देसी रिवॉल्वर और एक मोबाइल बरामद हुई. पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम अंकुश कुमार राय बताया और अपने भागे हुए साथियों का नाम बिट्टू कुमार और सुजीत कुमार, भूतनाथ रोड बताया. इस संदर्भ में तत्काल पत्रकारनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

शाम में ही दो अन्य साथी भी धराएःगिरफ्तार अपराधी के भागे हुए साथियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना ने सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें थानाध्यक्ष, पत्रकारनगर, अगमकुआं, आलमगंज, खाजेकला और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान आठ दिसंबर को शाम में विशेष टीम की कार्रवाई के दौरान 90 फीट से पहले न्यू बायपास पर गलत दिशा से एक ऑटो आता दिखाई पड़ा. इस पर चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति सवार था. पुलिस बल को देखते ही ऑटो पर पीछे सवार व्यक्ति ऑटो से कूद कर भागने लगा.

दोनों के पास से हथियार और गोली बरामदः पुलिस बल ने भागते हुए शख्स को घेरकर पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बिट्टू कुमार और ऑटो चालक का नाम सुजीत कुमार बताया. इनदोनों की तलाशी के दौरान इनके पास से मैगजीन सहित एक पिस्टल, एक अतिरिक्त मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, तीन खोखा और दो मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि सुबह में पकड़ाया अंकुश कुमार राय इनका साथी है. ये लोग देर रात और सुबह के समय बायपास पर मौका पाकर हथियार का भय दिखाकर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.

अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले नेक्सस का खुलासाः रंगदारी, वर्चस्व जमाना, हथियारों का कारोबार और जमीन पर कब्जा करना इनका काम है. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि बरामद हथियार अंकुश कुमार ने पटना सिटी के मंकू कुमार से लिया है. विशेष टीम ने इनकी निशानदेही पर छापेमारी कर इन्हें हथियार सप्लाई करने वाले मंकू कुमार को खाजेकला थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले राकेश कुमार और आशीष रंजन को भी पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी लोडेड पिस्टल, कुल 23 जिन्दा कारतूस, एक खाली मैगजीन, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.

"कल पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 90 फीट के पास एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया है. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो एक अपराधी पकड़ाया. इसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. इसके बाद उसी दिन शाम में इनके दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी की निशानदेही पर इनलोगों को हथियार सप्लाई करने वाले भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान इन लोगों के पास से कई हथियार और गोलियां भी बरामद हुई है" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.