ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने दवा दुकान में की लूटपाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:57 PM IST

दवा दुकानदार से हथियार के बल पर लूट
दवा दुकानदार से हथियार के बल पर लूट

अपराधियों ने रविवार की रात दवा दुकानदार से हथियार (drug shop robbery in patna) के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना पटना के गर्दनीबाग थाना के अनीसाबाद स्थित न्यू बाइपास की है. अपराधी मौके से करीब 15 से 20 हजार रुपये लेकर न्यू बाइपास की ओर भाग निकले. जब यह घटना घटी तब दुकान के मालिक धीरज कुमार मौके पर नहीं थे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. घटना पटना के गर्दनीबाग थाना के अनीसाबाद स्थित न्यू बाइपास की है. जहां अपराधियों ने रविवार की रात दवा दुकानदार से हथियार के बल (Criminals robbed the drug dealer) पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में करीब 4 की संख्या में अपराधी न्यू बाइपास पर स्थित मेडिकामेंट नामक दवा दुकान में घुसे और दुकानदार पर हथियार तान दी. इस दौरान दुकान में सुनील और जहांगीर दो कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : पटना में हत्या मामले में आरोपी कुख्यात कनकटवा गिरफ्तार, गोली मारकर की थी शत्रुघ्न की हत्या

अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मारने की धमकी : दवा दुकान में लूट के दौरान दोनों कर्मियों ने अपराधियों का विरोध भी किया. अपराधियों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दे डाली. जिसके बाद अपराधी मौके से करीब 15 से 20 हजार रुपये ले कर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी न्यू बाइपास की ओर भाग निकले. जब यह घटना घटी तब दुकान के मालिक धीरज कुमार मौके पर नहीं थे. वहीं इस घटना के घटने के बाद आसपास के दुकादारों में हड़कंप मच गया है.


वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद : गर्दनीबाग थाना की पुलिस काे इस देर रात ही इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई. तीन अपराधियों ने अपना चेहरा छिपा रखा था. जबकि एक का चेहरा खुला हुआ था. चाराें के हाथ में हथियार था. दुकान में घुसते ही अपराधियों ने जहांगीर और दुकान में मौजूद एक अन्य स्टाफ सुनील से कहा कि हम जो काम करने आए है करने दो हम आराम से निकल जाएंगे. गर्दनीबाग थानाप्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस अब पूरी मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: युवक ने CSP संचालक को लूटने से बचाया, अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.