ETV Bharat / state

100 लोगों की आबादी पर बनेगी सड़कें, 2021 के अंत तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:37 PM IST

पटना
पटना

नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सूबे में पक्की सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में 15,000 किलोमीटर नई सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली पक्की सड़क अब 100 लोगों की बसावट वाले टोलों में भी बनेगी.

पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सूबे में पक्की सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में 15,000 किलोमीटर नई सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि अब 100 लोगों की बसावट वाले ग्रामीण टोलों में भी पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा. वहीं, सरकार ने इसके निर्माण पूरा होना का लक्ष्य 2021 के अंत तक रखा है. जिसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें: बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड होगा, जानें कहां से कहां तक बनेगी ये सड़क

निर्माण कार्य का प्रारूप बनकर तैयार
गौरतलब है कि राज्य में 1 लाख 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क है. नई सरकार के गठन के बाद पिछले 3 महीने में 15 हजार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़क निर्माण का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. हालांकि, सरकार के लिए सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के लिए राशि की उपलब्धता कराना बड़ी चुनौती है. जिस तरह से कोरोना के बाद राज्य में राजस्व वसूली में काफी गिरावट आई उसके बाद राज्य में कई निर्माण कार्य बाधित हुए थे.

लोगों की मांग पर सरकार ने लिया फैसला
इस संबंध में विभाग के सचिव पंकज पाल ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. ग्रामीण इलाकों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं. 500 से अधिक आबादी वाले टोलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़कों का निर्माण हो रहा है. जबकि 500 से कम और 250 से अधिक आबादी वाले टोलों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सड़कों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजना शुरू होने के बाद 100 से अधिक आबादी वाले टोलों में भी पक्की सड़क बनाने की मांग उठाने लगी. जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.

3977 किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव
पाल ने बताया कि लोगों के अनुरोध पर ही सरकार ने 100 से वाले टोलों में पक्की सड़क बनाने का निर्माण कार्य शुरू किया है. इसके लिए ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना की शुरुआत की गई है. ग्रामीण टोला संपर्क सात निश्चय योजना के तहत साल 2016 से शुरू हुआ था. इन टोलों की पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 2888 करोड़ खर्च होने का प्रस्ताव बना है. इन टोलों में 3977 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होने का प्रस्ताव है. उस समय से मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 4300 से अधिक टोलों में पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है.

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह के 'बांस से मारो..' पर RJD, 'बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज'

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कामों की जानकारी
ग्रामीण कार्य विभाग के पदों की कुल लंबाई 129228 किलोमीटर.

निर्मित पथों की लंबाई 99361 किलोमीटर.

निर्मित पथों की संख्या 36231.

निर्माणाधीन पदों की संख्या 19350 किलोमीटर.

बसावटों की कुल संख्या 131069.

संपर्क की बसावटों की संख्या 115068.

प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पथों की संख्या 48233.

प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पुलों की संख्या 1872.

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना

बसावट/टोला सड़क निर्माण
कुल लक्ष्य 55237 42123
कुल पूर्ण40556 23805
कार्य प्रगति पर 12458 18930
चयन हेतु 223 388


ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम

कुल लक्ष्य48938 किलोमीटर
कुल पूर्ण 15982 किलोमीटर
कार्य प्रगति पर20829 किलोमीटर
चयन हेतु शेष12126 किलोमीटर


राज्य योजनाएं

बसावट सड़क निर्माण
कुल लक्ष्य 7423 20986 किलोमीटर
कुल पूर्ण6986 20087 किलोमीटर
कार्य प्रगति पर 437898 किलोमीटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.