ETV Bharat / state

पटना: 10 साल बाद बिहार में रोड कांग्रेस का आयोजन, 96 कंपनियों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:00 PM IST

कंपनियों के अधिकारियों ने कहा दुनिया में जो भी बेस्ट टेक्नोलॉजी हैं, उनका प्रदर्शन यहां किया जा रहा है. बिहार में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के निर्माण पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए बिहार से बहुत उम्मीद है.

Road Congress
Road Congress

पटना: बिहार में दस साल के बाद एक बार फिर से रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 96 कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं, जिनका पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने उद्घाटन किया.

नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी
पटना के ज्ञान भवन में आयोजित रोड कांग्रेस में 96 कंपनियों ने भाग लिया है. यहां कंपनियों के तरफ से कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का मुआयना किया. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के बारे में कंपनी के अधिकारियों से जानकारी भी ली.

बिहार में रोड कांग्रेस का आयोज

बिहार से बहुत उम्मीद
नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार को इससे बहुत लाभ मिलेगी. वहीं, कंपनियों के अधिकारियों ने कहा दुनिया में जो भी बेस्ट टेक्नोलॉजी हैं, उनका प्रदर्शन यहां किया जा रहा है. बिहार में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के निर्माण पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए बिहार से बहुत उम्मीद है.

Road Congress
96 कंपनियों ने लिया भाग

10 साल पहले हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि 10 साल पहले पटना के गांधी मैदान में रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया था. बिहार में इन 10 सालों में रोड निर्माण के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है. ऐसे में इन कंपनियों के टेक्नोलॉजी रोड निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं, ऐसे देखना है इसका लाभ बिहार को कितना मिलता है.

Intro:पटना-- बिहार में 10 साल के बाद एक बार फिर से रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया है। पटना के ज्ञान भवन में रोड कांग्रेस का विधिवत उद्घाटन तो कल होगा लेकिन आज पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 96 कंपनियों के लगाए स्टॉल के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि बिहार को इससे लाभ मिलेगा। नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलेगी कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि बिहार से बहुत उम्मीद है।


Body:vo1
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 10 साल बाद आयोजित रोड रोड कांग्रेस में 96 कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया है और कंपनियों के टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगे हैं नंदकिशोर यादव ने उद्घाटन के बाद एक-एक कर सभी स्टॉल का मुआयना किया और नई टेक्नोलॉजी के बारे में कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार को इससे लाभ होगा
वाइट नंदकिशोर यादव पथ निर्माण मंत्री
vo2
वहीं कंपनियों के अधिकारियों ने कहा दुनिया में जो भी बेस्ट टेक्नोलॉजी है उसका प्रदर्शन यहां किया जा रहा है। बिहार में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के निर्माण पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है इसलिए बिहार से बहुत उम्मीद है।
सुमित सेल कंपनी अधिकारी
राजेश प्रदर्शनी में आए कंपनी के अधिकारी


Conclusion:22 दिसंबर तक रोड कांग्रेस चलेगा 10 साल पहले पटना के गांधी मैदान में रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया था। बिहार में इन 10 सालों में रोड निर्माण के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है ऐसे में इन कंपनियों के टेक्नोलॉजी रोड निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं ऐसे देखना है इसका लाभ बिहार को कितना मिलता है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.