नवगछियाः हाइवा ने कार और ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 गंभीर

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:03 PM IST

नवगछिया में सड़क हादसा
नवगछिया में सड़क हादसा ()

नवगछिया और मधेपुरा बॉर्डर पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो (Road Accident in Bhagalpur) गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को जवहार लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नवगछिया: बिहार के भागलपुर जिला अन्तर्गत नवगछिया पुलिस जिला में सड़क हादसे (Road Accident in Naugachia) में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गये (2 People Died In Accident In Bhagalpur) हैं. घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल (Naugachia SubDivisional Hospital) में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थित को देखते हुए घायलों को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा

एक साथ कार और ऑटो को हाइवा ने रौंदाः बताया जा रहा है कि नवगछिया पुलिस जिले के कदवा पुलिस और मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस चेक पोस्ट पर अनियंत्रित हाइवा ने एक साथ एक कार और ऑटो में टक्कर मार दी. आनन-फानन में हादसे के शिकार सभी लोगों को पुलिस ने एक छोटे मालवाहक गाड़ी में लादकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

कैसे हुआ हादसाः मामले को लेकर बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा ने पहले यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इस दौरान भागने के क्रम में हाइवा चालक ने एक कार में भी टक्कर मार दी और फरार हो गया. ऑटो में कुल 9 और कार में तीन लोग सवार थे. ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. 4 लोग घायल हो गए. वहीं कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों की स्थिति गम्भीर है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः बाबा विशु राउत फोर लेन सेतु (Baba Vishu Route Four Lane Setu) पहुंच पथ पर हुए हादसे में मृतकों की पहचान कटिहार के कुर्सेला निवासी बसंत साह और पूर्णिया के मोहनपुर निवासी सुबोध सिंह के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा निवासी अमित कुमार, नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवाली रणजीत कुमार और दिलखुश कुमार, पूर्णिया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी शबनम देवी और पूर्णिया के रूपौली निवासी अजय राय के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका

Last Updated :Nov 24, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.