ETV Bharat / state

बिहार के सभी जिले में जाएंगे प्रिंस राज, 7 फरवरी से शुरू होगा RLJP का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:45 PM IST

आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज
आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के नेतृत्व में सभी जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन 7 फरवरी से शुरू होगा. पढ़ें रिपोर्ट..

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन (RLJP Workers Conference Organised in Bihar) करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के निर्देशानुसार यह आयोजन सभी जिले में होगा. पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के नेतृत्व में सभी जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अलावे दलित सेना भी मुख्य रूप से भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: वैशाली से भूषण राय होंगे RLJP उम्मीदवार

प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पार्टी ने पहले से ही एक नारा दिया था, युवा राष्ट्रीय लोजपा चलो गांव की ओर. इसके मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज सभी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. पहला कार्यकर्ता सम्मेलन 7 फरवरी 2022 को जहानाबाद और अरवल जिला से किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिले में सम्मेलन कर संगठन को प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक मजबूती पर बल देगें.

8 फरवरी को गया में जिला सम्मेलन के बाद औरंगाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे एवं 9 फरवरी को औरंगाबाद तथा रात्री विश्राम सासाराम (रोहतास) में करेंगे. 10 फरवरी को रोहतास में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के बाद, 11 फरवरी को कैमूर जिले के भभुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन समाप्ति के बाद रात्रि विश्राम बक्सर में करेंगे. 12 फरवरी बक्सर में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के बाद 13 फरवरी को आरा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिले में सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के अलावा सभी जिला सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी, पूर्व विधायक अनिल चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, प्रधान महासचिव केशव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. स्मिता शर्मा, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू, दलित सेना प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.