ETV Bharat / state

राहुल, लालू और चिराग के बीच है समझौता, जनता सब समझ रही, मतदान के दिन देगी जवाब: RLJP

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:07 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में तीनों दलों (राजद, कांग्रेस और लोजपा रामविलास) ने सोची समझी साजिश के तहत अपना उम्मीदवार उतारा है. पढ़ें पूरी खबर...

RLJP Spokesperson
RLJP Spokesperson Shravan Agarwal

नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav), लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी में आपसी समझौता है. तीनों सोची-समझी रणनीति के तहत साथ चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की दो टूक- 'उपचुनाव में JDU से है सीधी लड़ाई, जीत हमारी होगी'

श्रवण अग्रवाल ने कहा, 'बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में तीनों दलों (राजद, कांग्रेस और लोजपा रामविलास) ने सोची समझी साजिश के तहत अपना उम्मीदवार उतारा है. इसकी रूपरेखा रामविलास पासवान के प्रथम पुण्यतिथि के दिन दिल्ली स्थित चिराग पासवान के घर पर तय की गई. पहली पुण्यतिथि पर लालू और राहुल गांधी उनके आवास पर गए थे. चिराग लालू यादव के हनुमान हैं. चिराग को लेकर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं है.'

देखें वीडियो

"तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता भी बहुत जागरूक हैं. वे तेजस्वी और चिराग के बीच हुए समझौते को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. मतदान के दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता एनडीए गठबंधन के पक्ष में ही वोट करेगी."- श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में वोटिंग 30 अक्टूबर को होगी और नतीजे दो नवंबर को आएंगे. इस उपचुनाव में राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है. दोनों पार्टियां दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं. चिराग पासवान ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत हुई थी. एनडीए से जदयू दोनों सीटों पर लड़ रही है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी एनडीए में है और उपचुनाव में जदयू का समर्थन कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'तेज प्रताप से छीनी जा रही है हिस्सेदारी.. परिवार में हकमारी कर रहे हैं लालू.. नतीजा बगावत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.