ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy: राजद ने जहरीली शराब से मौत मामले में पीड़ित परिवारों को मुआवजा का किया स्वागत

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 3:40 PM IST

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री के रुख में नरमी आई है. नीतीश ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लगातार शराबबंदी को लागू कराने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी घटनाएं हो रही हैं, यह बड़ा दुखद है. हमने सोच लिया है कि पीड़ितों की मदद करेंगे. इसके बाद राजनीति शुरू हो गयी. बीजेपी ने इस घोषणा को पलटीमार बताया, जिस पर राजद ने पलटवार किया.

शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव

शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता.

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में मुआवजा दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को कहा कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जो इस तरह की मौत हुई है उसपर यह लागू होगा. लेकिन, पीड़ित परिवार को शराब कहां से मिली कैसे मिली इसका जवाब देना होगा. इसको लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है. इससे मृतक के परिजन को बड़ी राहत (RJD welcome compensation for liquor death ) मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब मामले में 4-4 लाख मुआवजा, CM नीतीश बोले- 2016 से अबतक के पीड़ितों को मिलेगी मदद

"बीजेपी से बड़ा पलटीमार कौन है. क्या वादा करके सत्ता में आए थे. 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, क्या हुआ. कालाधन आएगा तो सभी लोगों खाते में 15 लाख रुपये आएगा, कहां आया. देश को अंबानी अदानी के हाथों में दे दिया है और ये लोगों को कानून सीखाते हैं. जो कुछ बिहार के किया जा रहा है, गरीबों के लिए किया गया है और ये जरूरी था"- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

बहुत अच्छा काम हुआः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शराब बंदी कानून लागू है, शराब पीना ही नहीं है. लेकिन, जो लोग जहरीली शराब पीकर मर गए उनके परिवार की क्या गलती है. जो गरीब हैं, इनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. ये बात हमलोग शुरू से कहते थे. हमारी मांग भी थी कि जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवजा दी जाए. आज मुख्यमंत्री ने महागठबंधन दल के कई घटक दल की जो मांग थी, उसे पूरा किया गया. अब वैसे परिवार को बड़ी राहत मिलेगी. बहुत अच्छा काम हुआ है. लेकिन, याद रखना है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है.

गरीबों के लिए किया गया: बीजेपी ने जिस तरह इस तरह की घोषणा को पलटीमार बताया है, उसपर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी से बड़ा पलटीमार कौन है. क्या वादे करके सत्ता में आए थे, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. कालाधन आएगा तो सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे. देश को अंबानी-अदानी के हाथों में दे दिया है. ये लोगों को कानून सिखाते हैं. जो कुछ बिहार में किया जा रहा है, गरीबों के लिए किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.