ETV Bharat / state

बिहार में महागठबंधन है लेकिन उसमें कांग्रेस है या नहीं ये तो वही बताएंगे: जगदानंद सिंह

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:18 PM IST

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने महागठबंधन के टूटने का ऐलान कर दिया है. इसपर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है और अभी भी हमारा महागठबंधन अस्तित्व में है. पढ़ें पूरी खबर..

bihar mahagathbandhan
bihar mahagathbandhan

पटना: महागठबंधन (mahagathbandhan) में उपचुनाव के दौरान दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच की तनातनी कम नहीं हो रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन करना हम खूब जानते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन टूटने का ऐलान! '..अब कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव'

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बयान को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव तो अभी होने वाला नहीं है. उसमें अभी लंबा समय है. इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए

"जो समय का निर्णय होगा वह हम लोग करेंगे. हम लोग महागठबंधन बनाए हैं और गठबंधन धर्म का पालन करना भी हम लोग जानते हैं. बिहार में अभी भी महागठबंधन है. अब उसमें कांग्रेस है या नहीं यह वही लोग बताएंगे."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

जगदानंद सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों ने सरकार बनाना तक गंवा दिया क्योंकि हम गठबंधन का पालन करना जानते हैं. अपनी पांच सीट को भाकपा माले को देकर चुनाव लड़ाया था, इसलिए सिर्फ हम ही लोग गठबंधन धर्म का पालन करते हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारी युवा नेताओं की फौज, JDU का तंज- राहुल के आने से भी फर्क नहीं पड़ेगा

जगदानंद सिंह ने कहा कि जब 2004 में कांग्रेस की सरकार देश में नहीं बन रही थी, उस समय लालू प्रसाद यादव ने अपने सभी एमपी को देकर देश में कांग्रेस की सरकार बनवाई थी और हम लोग लगातार कांग्रेस के साथ ही चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने कांग्रेस का बिहार में तो सफाया कर दिया था, लेकिन महागठबंधन बनाकर हमलोगों ने कांग्रेस को बिहार में जीवित रखा हुआ है.

बता दें कि इस उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने आगे बढ़कर कुशेश्वरस्थान सीट और तारापुर सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की. बाद में कांग्रेस ने नाराज होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार दे दिए. राजनीतिक पंडतों का मानना था कि महागठबंधन में टूट होगी. जब चुनाव प्रचार में तेजी आई तो राजद और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी भी करने लगे. अब बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन टूट चुका है. आरजेडी ने गठबंधन का रिश्ता नहीं निभाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इस पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.