ETV Bharat / state

RJD On Amit Shah: 'इतना झूठ केवल भाजपा के नेता ही बोल सकते हैं..' अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD का हमला

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 7:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गृह मंत्री अमित शाह की गुरुवार की लखीसराय में आयोजित जनसभा के समापन के बाद राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल ने कटाक्ष किया है. पार्टी का कहना है कि गृह मंत्री एक बार फिर जुमलेबाजी करके चले गए हैं.

पटना: लखीसराय में अमित शाह के दौरे के बाद इसपर बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने गुरुवार को गृहमंत्री के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह आज पांचवीं बार बिहार आए और पिछले दौरों की तरह इस बार भी झूठ की झड़ी लगा कर चले गए.

पढ़ें- Amit Shah On Nitish Kumar: 22 मिनट के भाषण में 11 बार नीतीश का नाम, राहुल के लांचिंग पर उठाया सवाल

अमित शाह के दौरे पर RJD का हमला: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि लखीसराय में गृहमंत्री ने अपने उन्हीं जुमलों को एक बार फिर दोहराने का काम किया है जिसे उन्होंने अपने पिछले चार दौरों के दौरान बोला था. गृहमंत्री द्वारा बिहार सरकार द्वारा किए गए कामों को ही अपनी उपलब्धि बताकर लोगों से ताली पीटवा रहे थे. इतना झूठ केवल भाजपा के नेता हीं बोल सकते हैं. उनके भाषण का लोग मजाक उड़ा रहे हैं.

"गृहमंत्री अपनी उपलब्धियों की सूची में आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम भी जोड़े हुए थे, जिसकी स्थापना राजद शासनकाल में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा की गई थी. इसी प्रकार मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का नाम भी उनके उपलब्धियों की सूची में शामिल था. नल-जल-योजना जो राज्य की महागठबंधन सरकार के सात निश्चय की एक महत्वाकांक्षी योजना है, उसे वे अपनी उपलब्धि बता रहे थे."- चित्तरंजन गगन , राजद प्रवक्ता

'दो करोड़ नौजवानों को नौकरी पर क्यों रहे खामोश?': राजद प्रवक्ता ने कहा कि 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना को वे अपनी उपलब्धि बता रहे थे जबकि यह यूपीए सरकार द्वारा लागू किए गए खाद्य सुरक्षा कानून के कारण केन्द्र सरकार की बाध्यता है. 2022 तक सभी को पक्का मकान और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर एक शब्द भी नहीं बोले. प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी और सभी के खाते में 15-15 लाख रुपया भेजने के वादे को तो वे पहले हीं जुमला बता चुके हैं.

इन मुद्दों पर पूछा सवाल: राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने भाषण में पुलवामा हमले की चर्चा करते हुए यह नहीं बता पाए कि वहां विस्फोटक कैसे पहुंचा? साथ ही तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उस घटना के सम्बन्ध में जो रहस्योद्घाटन किया था उस पर एक शब्द नहीं बोले. गगन का यह भी कहना था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहले से ही परेशान और डरी हुई भाजपा की चिंता 23 जून को पटना में हुए गैर भाजपा दलों के ऐतिहासिक बैठक के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है.

"गृहमंत्री के भाषण और उनके हाव-भाव में स्पष्ट रूप से उनकी चिंता दिख रही थी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का बखान करने वाले गृहमंत्री ने एक बार भी मणिपुर की चर्चा करना उचित नहीं समझा. बिहार के कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करने के पहले उन्हें मणिपुर की चर्चा करनी चाहिए थी, जहां उनकी सरकार है. बिहार के कानून व्यवस्था पर बोलने के पहले उन्हें देश की राजधानी दिल्ली सहित अपने भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था का आंकड़ा भी देख लेना चाहिए था."-चित्तरंजन गगन , राजद प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.