ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ के बीच सुशील मोदी के सुपर 30 देखने पर RJD हमलावर, कहा- बेशर्म कहीं के

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:50 AM IST

डिजाइन फोटो.

राजद ने ट्वीट किया कि बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन मोदी को 39 यानी 99 प्रतिशत सांसद देने वाले बिहार की मोदी सरकार और बिहार में भाजपा गठबंधन की कोई भी सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है. नीतीश और सुशील मोदी फिल्मी हीरो से मिलने में मस्त हैं. हवाई सर्वेक्षण से टोटल पूरा कर दिया. बेशर्म.

पटना: उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थितियों के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 'सुपर 30' फिल्म देखने पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने निशाना साधा है. राजद ने कहा कि बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है और सुशील मोदी फिल्म देखने में मस्त हैं. राजद ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.


राजद ने ट्वीट किया, 'बिहार में भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और बेशर्म उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाजपा के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ पटना में फिल्म देख रहे हैं. पत्रकारों के पूछने पर विधायक, मंत्री कह रहे हैं बाढ़ आई तो क्या खाना-पीना और फिल्म देखना छोड़ दें? जनता मरे तो मरे.'

जदयू और राजद नेताओं के बयान

ऋतिक रोशन और सुशील मोदी के बीच मुलाकात
बिहार सरकार द्वारा फिल्म सुपर-30 को कर मुक्त किए जाने के बाद फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन जब दो दिन पहले पटना पहुंचे थे तब सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की थी. ऋतिक ने इस मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरों को भी ट्विटर पर शेयर किया था.

sushil modi
सुशील मोदी से मिलते हुए ऋतिक रोशन.

राजद ने ट्विटर के जरिए भी किया वार
राजद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को ट्वीट कर कहा गया, 'नि:शब्द! और बिहार का पूरा मंत्रिमंडल कल रात राक्षसी प्रवृत्ति के साथ सुशील मोदी की अगुवाई में मल्टीप्लेक्स में फ्री डिनर के साथ फिल्म देख रहा था। ऊपर से मंत्री कह रहे थे, "बाढ़ आयी तो क्या खाना-पीना, मूवी देखना छोड़ दें', बेशर्म कहीं के!"

  • निशब्द:! और बिहार का पूरा मंत्रिमंडल कल रात राक्षसी प्रवृति के साथ सुशील मोदी की अगुवाई में मल्टीप्लेक्स में फ़्री डिनर के साथ फ़िल्म देख रहा था। ऊपर से मंत्री कह रहे थे,”बाढ़ आयी तो क्या खाना-पीना, मूवी देखना छोड़ दे। बेशर्म कहीं के! https://t.co/YWsInQl0YY

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


राजद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन मोदी को 39 यानी 99 प्रतिशत सांसद देने वाले बिहार की मोदी सरकार और बिहार में भाजपा गठबंधन की कोई भी सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है. नीतीश और सुशील मोदी फिल्मी हीरो से मिलने में मस्त हैं. हवाई सर्वेक्षण से टोटल पूरा कर दिया. बेशर्म!"


बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में
बिहार के करीब 12 जिलों के 92 प्रखंडों की 831 पंचायत बाढ़ की चपेट में आकर बदतर हालात से जूझ रहे हैं. राज्य में बाढ़ से 47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.