ETV Bharat / state

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि पर राजद ने किया प्रदर्शन, सरकार से बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:33 PM IST

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि को लेकर राजद कार्यकर्ताओं पटना में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (RJD worker protest in Patna) किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से बढ़े हुए मूल्यों को वापस लेने की मांग की.

RJD protest on increase of petroleum products prices
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि पर राजद का प्रदर्शन

पटना: देश में बढ़ती हुई मंहगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों बढ़ोतरी पर राजधानी पटना में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन (RJD protest on increase of petroleum products prices) किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. जिससे वे भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने मांग किया की सरकार बढ़ें हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को वापस ले.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी प्रकरण पर बोलीं पूर्व CM राबड़ी देवी, कहा- 'जो करनी किए हैं वो भोग रहे हैं'

इस दौरान राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोलियम पदार्थों पर लगातार वृद्धि की जा रही है. जिससे आम जनमानस की कमर टूट चुकी है और लोग अब भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी के बस से बाहर हो चुका है. यही कांग्रेस की सरकार में गैस के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी (gas cylinder price hike) होने पर पूरे देश में बीजेपी सड़कों पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती थी.

ये भी पढ़ें- -पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..

वहीं, अब एक बार में 50 रुपये बढ़ा दिये गये तो इनके नेता चुपचाप बैठे हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में गैस के साथ ही डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की है. जिससे आमजमन मानस काफी परेशान है. आज सरकार ने गरीबों कको मिलने वाली सब्सिडी भी घटा दी है है. 500 में मिलने वाला सिलेंडर 1070 में मिल रहा है, जबकि सिलेंडर जब 500 में मिलता था तो 200 रुपये सब्सिडी बैंक में आती थी, लेकिन आज 50 रुपये मिल रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.