ETV Bharat / state

बोले श्याम रजक- 'चाय बेचते-बेचते अब देश की संपति बेच रहे हैं प्रधानमंत्री'

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:54 PM IST

पटना
पटना

पटना में राजद ने वरिष्ठ नेता श्याम रजक के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग महंगाई से त्रस्त है, सरकार एक तरफ महंगाई तो दूसरी तरफ बेरोजगारी की मार मार रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेताओं ने महंगाई (Inflation) के विरोध में केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Protest) किया. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) ने किया.

ये भी पढ़ें- RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'

राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचते-बेचते अब देश की संपति बेच रहे हैं. आने वाले समय में देश की संपत्ति निजी संपत्ति हो जाएगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है. महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध के आगे सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.

देखें रिपोर्ट

''देश की संपत्ति को निजी हाथों में बेचकर करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. आज देश और प्रदेश में जनता भुखमरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध सभी का दंश झेल रही है. अगर सरकार ने समय रहते इन सभी पर अंकुश नहीं लगाया तो, वो दिन दूर नहीं जब देश अपने ही लोगों की गुलाम बन जाएगी.''- श्याम रजक, वरिष्ठ नेता, राजद

ये भी पढ़ें- वैक्सीन की कमी, खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, कोविड कुप्रबंधन पर घेरेंगे सरकार को - मनोज झा

श्याम रजक ने कहा कि देश की संपत्ति को निजी हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अडानी-अम्बानी जैसे लोगों को बेचा जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और देश की संपत्ति को बेजने की कड़ी आलोचना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गाय घाट पुल के नीचे धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि इससे पहले भी राजद नेतृत्व ने 18 जुलाई और 19 जुलाई को देश और राज्य में जारी महंगाई के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की घोषणा की थी. इस दौरान बेलगाम महंगाई (Price Hike) के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में साइकिल, बैलगाड़ी और रसोई गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.