ETV Bharat / state

प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था के जिम्मेवार हैं CM नीतीश कुमार -राजद विधायक

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:05 AM IST

प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने सीएम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हर ओर हाहाकार है, लेकिन सरकार नाटक करने से बाज नहीं आ रही है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद

पटनाः राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था पर खुद को मर्माहत बताया. उन्होंने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने आगे मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन का दावा करने वाली यह सरकार कुशासन की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने पटना सहित अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा होने पर हैरानी जताई है. कहा कि सरकार पूरी तरह से फ्लॉप है. राज्य में पुलिस बेलगाम है, अपराध चरम सीमा पर है, चारों ओर जनता का हाहाकार है पर सरकार मूकदर्शक बनकर रह गई है.

यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'

आपराधिक घटनाओं में हुई है वृद्धि
उन्होंने प्रदेश में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की जान जाने के बाद सरकार पर रोष जताया. कहा, सरकार नाटक करने से बाज नहीं आ रही है. डॉ. रामानुज प्रसाद ने इस बाबत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर हमला किया है. उन्होंने पटना स्थित राजद पार्टी कार्यालय में ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए बताया कि बिहार की राजधानी पटना जिले में जिस तरह से हत्या, लूट, छिनतई, चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है यह चिंता की बात है.

सुशासन सरकार का दावा फेल
डॉ. रामानुज प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलवार होते हुए कहा कि इनके हाथ से लॉ एंड ऑर्डर की पकड़ पूरी तरह से बाहर निकल चुकी है. उन्होंने आगे सीएम से सवालिया लहजे में पूछा कि अब कहां गया आपका सुशासन सरकार का दावा? वहीं उन्होंने राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब माफिया द्वारा कारोबार सफलता पूर्वक चलाने पर सरकार और पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने आगे नवादा, रोहतास, बेगूसराय और अन्य जिलों में एक दर्जन निर्दोष लोगों की मृत्यु होने पर सरकार पर जम कर अपनी नाराजगी जतायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.