ETV Bharat / state

RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:52 PM IST

बिहार में होली की चर्चा हो और लालू की होली (Lalu Ki Holi) जेहन में ना आए, यह तो हो नहीं सकता. होली मनाने का आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) का अंदाज निराला था. उनके उस अंदाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली. आम हो या खास तमाम लोग लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली (Kurtafad Holi Of Lalu Yadav) को याद कर रहे हैं.

याद आई लालू की होली
याद आई लालू की होली

पटना: देशभर में होली का त्योहार (Holi Festival 2022) मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में होली का आनंद ले रहे हैं लेकिन बिहार में आज भी लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली (Kurtafad Holi Of Lalu Yadav) सबसे अलग और खास थी. यही वजह है कि जब बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा में होली खेली जा रही थी, तब राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) याद आ गए. तमाम विधायक कहते हैं कि होली तो हर कोई खेलता है लेकिन लालू की होली (Lalu Ki Holi) की बात ही सबसे अलग थी.

ये भी पढ़ें: RJD विधायकों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बोले- 'लालू जी को कर रहे हैं मिस.. उनके बिना होली फीका'

कुर्ता फाड़ होली, लालू का देसी अंदाज: लालू आवास में होली उत्सव के एक सप्ताह पहले ही तैयारी शुरू हो जाती थी. कीचड़ और रंगों के लिए अलग नाद का निर्माण किया जाता था. होली के दिन लालू यादव तमाम कैबिनेट के साथियों के साथ कुर्ता फाड़ होली खेलते थे. अंत-अंत तक लालू का भी कुर्ता फट जाता था. यहां तक कि लालू पत्रकारों के कुर्तों को भी फाड़ दिया करते थे. फिलहाल लालू डोरंडा कोषागार मामले में सजा मिलने के बाद बीमारी के कारण रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. आरजेडी समर्थकों को लालू की कमी खूब खल रही है. विधायक होली तो मना रहे हैं, लेकिन उनके अंदर मायूसी भी है.

शाम में गुलालः लालू यादव की होली के लिए लोग सुबह सात बजे से ही उनके आवास पर पहुंचने लगते थे. उनका दरवाजा सभी के लिए खोल दिया जाता था. फाग के बीच रंग का दौर चलता था. दोपहर होने तक कुर्ताफाड़ होली शुरू हो जाती थी. नेता व कार्यकर्ता का भेद मिट जाता था. लोग लालू यादव का कुर्ता भी फाड़ देते थे. दोपहर के बाद शाम में अबीर-गुलाल और होली गायन का दौर शुरू होता था. होली के लोक गीतों के बीच लालू यादव खुद ढोल बजाते थे.

सरकारी आवास पर जमता था रंगः लालू प्रसाद यादव की होली बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. लेकिन जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे. जोगीरा... सा.. रा.. कहने की बारी आती तो सारे कहते, लालू जी आप ही पहले सुनाएं. लालू प्रसाद यादव के सा रा रा रा कहने के अंदाज भर से सभी प्रशंसक नाच उठते थे.

बहुत याद आते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष: आरजेडी विधायक सुदय यादव कहते हैं कि लालू यादव की होली अविस्मरणीय है. वह होली तो हमारी यादों में है. वे कहते हैं कि उनकी कमी आज भी हमें खल रही है. होली हम मना तो रहे हैं लेकिन बड़े ही सादगी के साथ, लेकिन जब राष्ट्रीय अध्यक्ष होली खेलते थे तब सरकारी आवास पर रंग जमता था. सत्ता पक्ष हो विपक्ष, हर दल से लोग वहां जमा होते थे और दिल खोलकर होली खेलते थे.

पत्रकारों के साथ होली खेलते थे लालू: वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा कहते हैं कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने होली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. लोगों को वर्ष भर लालू की होली का इंतजार रहता था. आज भी लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली की चर्चा देशभर में होती है. वे पत्रकारों के साथ ही होली खेलते थे और उनके कुर्ते भी फाड़ देते थे.

ये भी पढ़ें: ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.