ETV Bharat / state

प्याज की माला पहनकर सदन पहुंचे आरजेडी MLA शिवचंद्र राम, बोले- सरकार को दिखाना है आईना

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:47 AM IST

​​​​​​​शिवचंद्र राम ने कहा कि विधानसभा में सरकार को आईना दिखाने के लिए प्याज की माला पहनकर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा की सस्ता प्याज बिहार में कहीं नहीं मिल रहा है. सरकार की तो नीति ही गलत है. सरकार 3 बार से कृषि रोड मैप लाने की बात कर रही है. लेकिन प्याज का मूल्य भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है.

onion garland
rjd leader shivchandra ram

पटना: प्याज का दाम आसमान छू रहा है और इस पर सियासत भी शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार को हम आईना दिखाना चाहते हैं.

प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे RJD नेता शिवचंद्र राम

प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे नेता
दरअसल, बुधवार को विधानसभा सत्र का चौथा दिन है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम 3 किलो प्याज का माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार प्याज के दाम को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है. एक तरफ लोग को प्याज के बढ़े दाम से परेशान और उनके थाली से प्याज ही गायब हो गया है. लेकिन सरकार कुछ खास नहीं कर रही है.

यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री जेपी नारायण यादव का बीजेपी पर तंज, बोले- BJP का 'अवशान काल' शुरू

'सरकार को दिखाना है आईना'
शिवचंद्र राम ने कहा कि विधानसभा में सरकार को आईना दिखाने के लिए प्याज की माला पहनकर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा की सस्ता प्याज बिहार में कहीं नहीं मिल रहा है. सरकार की तो नीति ही गलत है. सरकार 3 बार से कृषि रोड मैप लाने की बात कर रही है. लेकिन प्याज का मूल्य भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है. लोग परेशान हैं और प्याज ने उनके आंसू निकाल दिए हैं.

Intro:पटना-- प्याज का दाम आसमान छू रहा है और इस पर सियासत भी शुरू है आरजेडी के पूर्व मंत्री और विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि सरकार को हम आईना दिखाना चाहते हैं सरकार तीन बार कृषि रोडमैप लाने की बात कर रही है लेकिन प्याज का मूल्य भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है लोग परेशान हैं और प्याज उन्हें रुला रहा है।


Body:आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम 3 किलो प्याज का माला पहनकर आज विधानसभा पहुंचे और कहा कि सरकार प्याज के दाम को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है ।एक तरफ लोगों को प्याज रुला रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है विधानसभा में सरकार को आईना दिखाने के लिए हम प्याज की माला पहनकर पहुंचे हैं शिवचंद्र राम ने कहा की सस्ता प्याज कहीं नहीं बिहार में मिल रहा है बिस्कोमान के सस्ता प्याज बेचने और सरकार की ओर से रोकने पर कहा कि सरकार की तो यही नीति है।


Conclusion: प्याज का दाम शिवचंद्र राम ने कहा कि ₹100 तक पहुंच चुका है और सरकार कुछ कर नहीं रही है।
अविनाश, पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.