ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी बोले- 'प्रधानमंत्री जी! UP में जीत पर इतराइए नहीं.. चिंता कीजिए, घट रहा है आपका वोट प्रतिशत'

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:43 PM IST

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होने के बयान पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज से पांच दशक पहले यदि किसी नेता ने गरीबों और दलितों के लिए आवाज उठाने का काम किया तो वह सिर्फ और सिर्फ लालू यादव ही हैं.

shivanand
shivanand

रांची/पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में सजायाफ्ता हैं, जो बीमार होने की वजह से रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. शनिवार का दिन उनसे मुलाकात करने का दिन होता है. इसको लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (RJD leader Shivanand Tiwari) रिम्स पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे लालू यादव से मुलाकात की. पेइंग वार्ड से बाहर निकलने पर शिवानंद तिवारी ने यूपी चुनाव परिणाम पर कहा कि जिस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं, उससे यह लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है. इसलिए यूपी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को इतराना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें: लालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम को यदि गौर से देखा जाए तो अखिलेश यादव की सपा और भाजपा के बीच महज पांच लाख वोट का अंतर है. यदि वोट परसेंटेज के शेयर को देखा जाए तो अखिलेश यादव को भी काफी वोट मिला है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतराना सही नहीं है और उन्होंने पिछले दिनों जो बयान दिया है कि यूपी चुनाव से लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय होगी. वह सत्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने मन से यह विचार निकाल देना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है.

ये भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक

शिवानंद तिवारी ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होने के बयान पर कहा कि आज की तारीख में जितने भी पिछड़े और दलित समाज के लोग हैं. उन्हें अभी भी कहीं ना कहीं लालू यादव के प्रति अनुराग है, क्योंकि आज से पांच दशक पहले यदि किसी नेता ने गरीबों और दलितों के लिए आवाज उठाने का काम किया तो वह सिर्फ और सिर्फ लालू यादव ही हैं.

उन्होंने कहा कि इसीलिए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी या जीतन राम मांझी जैसे नेता इस तरह का बयान देते हैं, तो वह निश्चित रूप से दर्शाता है कि पिछड़े और दलित समाज के लोग लालू यादव से जुड़े हैं. लालू यादव से शनिवार को शिवानंद तिवारी के अलावा झारखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव भी मिले.

ये भी पढ़ें: जिस चारा घोटाले में लालू गए जेल, उसमें नीतीश और जॉर्ज फर्नांडिस का क्या था रोल? पढ़ें पूरी पटकथा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.