ETV Bharat / state

Patna News: 'मानवीय दृष्टिकोण से ताड़ी बेचने वाले को भी रिहा किया जाए', शराब से मौत में मुआवजा पर RJD महासचिव

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 3:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में ताड़ी बेचने वाले को भी रिहा किया जाए, यह मैं मानवीय दृष्टिकोण से मांग कर रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार ने शराब से मौत मामले में मुआवजे की घोषणा की है, इसके लिए उनको बधाई है, लेकिन पासी समाज के लिए भी सोचने की जरूरत है. राजद के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय महासचिव उदय नारायण चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से यह मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव, RJD

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से मौत (Bihar Hooch Tragedy) मामले में सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके बाद से महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार से पासी समाज की मांग को उठाने लगे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय महासचिव उदय नारायण चौधरी ने ताड़ी बेचने वाले को रिहा करने की मांग की है. उदय नारायण चौधरी ने बताया कि जिस तरह से सरकार शराब से मौत मामले में मुआवजे की घोषणा की है, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं, लेकिन हम सीएम से मांग करते हैं कि ताड़ी बेचने वाले भी जो जेल में हैं, उन्हें रिहा किया जाए.

यह भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब मामले में 4-4 लाख मुआवजा, CM नीतीश बोले- 2016 से अबतक के पीड़ितों को मिलेगी मदद

"राजद के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय महासचिव उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर निर्णय लिया है, उसका हम स्वागत करते हैं. मानवीय दृष्टिकोण से एक मांग और हम कर रहें है. पासी समाज के जो लोग ताड़ी बेचने को लेकर जेल में हैं, उन्हे रिहा किया जाय. वो लोग गरीब आदमी है और जो ताड़ी बेचने के जुर्म में जेल में हैं. जेल में रहने के कारण उनके परिवार का आर्थिक हालत भी खराब हो रही है. उनके पास उतने रुपए भी नहीं है कि वे बेल करवाएं." - उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव, RJD


ताड़ी पर प्रतिबंध नहींः उदय नारायण चौधरी ने बताया कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं है. वह तो जूस है, लेकिन अधिकारी उसको गलत ढंग से सामने लाकर ताड़ी बेचने वालो को जेल भेज रहे है. ताड़ी से नीरा बनाने का जो कार्यक्रम है, वह अच्छा है लेकिन, अधिकारी गड़बड़ी करते हैं. राजद नेता अपने ही सरकार की नीति का विरोध करते नजर आए. मांग किया की पासी समाज के लोगों को जेल से जल्द से जल्द बाहर किया जाए. जब उनसे पूछा गया कि आप सरकार में हैं. अपने सरकार से ही मांग कर रहे है तो उन्होंने कहा कि यह मानवीय दृष्टिकोण से मांग है, जो कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.