ETV Bharat / state

लालू यादव ने RJD के 25वें स्थापना दिवस का किया उद्घाटन, जयकारे से गूंजा पार्टी कार्यालय

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:05 PM IST

दिल्ली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) ने वर्चुअल माध्यम से आरजेडी ( RJD ) के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान पटना में लालू को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लालू के जयकारे लगाए.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

पटना: आरजेडी ( RJD ) अपनी 25वीं जुबली स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. इस अवसर दिल्ली में मौजूद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD chief Lalu Prasad Yadav ) ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. लालू ने उद्घाटन संबोधन में सब को शुभकामनाएं दी और स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी. उनके साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं, आप लोगों को बधाई

आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर वर्चुअल के जरिए दिल्ली से लालू यादव ने राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से अस्वस्थ हैं. फिलहाल वे दिल्ली में बेड रेस्ट कर रहे हैं. उनके साथ बेटी मीसा भारती ( Misa Bharti )और पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) भी हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

लालू के लगे जयकार के नारे
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत अन्य नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लालू की जय के नारे लगाए. वहीं, अपने संक्षिप्त भाषण में लालू यादव ने अपने पूर्व सहयोगी रामविलास पासवान को भी श्रद्धांजलि दी.

राजद कार्यालय में लोक गायक भरत शर्मा का कार्यक्रम
राजद प्रदेश कार्यालय में लोक गायक भरत शर्मा की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर रही है. पटना में तेजस्वी यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्धकी, शिवानंद तिवारी, वृषण पटेल, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद हैं.

rjd
स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि.

कोरोना गाइडलाइंस का नहीं हुआ पालन
पार्टी का दावा था कि कोरोना गाइडलाइंस के तहत भीड़ से बचने की कोशिश होगी और सिर्फ गिने-चुने नेता ही प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे. लेकिन लालू को देखने की चाहत लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी पार्टी के कार्यालय पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: हम आना चाह रहे थे लेकिन तेजस्वी बाजी मार लिए- तेज प्रताप

तेजस्वी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को किया याद
उन्होंने लालू की आवाज सुनते ही उनके जयकारे लगाने शुरू कर दिए. वर्चुअल समारोह के उद्घाटन से पहले प्रदेश कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आरजेडी स्थापना
आरजेडी स्थापना

1997 में आरजेडी का गठन
आपको बताएं कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. इन 25 सालों में पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखें है. स्थापना के करीब 8 साल सत्ता में रही, उसके बाद से लगातार विपक्ष में ही है.

हालांकि इस बीच में साल 2015 से 2017 में नीतीश कुमार की अगुवाई में साझा सरकार चलाने का अवसर जरूर मिला. वहीं मनमोहन सिंह की सरकार में 2004-2009 के दौरान लालू यादव समेत कई सांसद केंद्रीय मंत्री भी थे.

rjd
आरजेडी कार्यालय.

यह भी पढ़ें: बहादुर शाह जफर बन गए हैं नीतीश कुमार, खेल रहे BJP की गोद में: शिवानंद

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 75 सीट लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. वहीं राज्यसभा में आरजेडी के 6 सदस्य और विधान परिषद में भी 6 सदस्य हैं. इसके अलावे झारखंड विधानसभा में एक विधायक हैं, जो कि वहां की हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.