ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर पर लगी मुहर, 20 अक्टूबर को पटना आएंगे लालू यादव

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:44 PM IST

राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बताया कि लालू प्रसाद यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए 20 अक्टूबर को पटना आएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Lalu yadav
लालू यादव

पटना: ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. हमने आपको पहले ही बताया था कि 20 अक्टूबर तक राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना आने की संभावना है. बिहार में दो सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हो रहे उपचुनाव (By Election in Bihar) में प्रचार के लिए लालू यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे. इस बात की पुष्टि राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने की है.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?


राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में शुक्रवार को राजद विधायकों की बैठक हुई. बैठक में तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने तमाम विधायकों को उपचुनाव के लिए टास्क दिया और उन्हें तारापुर व कुशेश्वरस्थान में कैंप करने को कहा. भाई वीरेंद्र ने बैठक के बाद बताया कि हम सभी विधायकों को उपचुनाव में जी जान से लग जाने का निर्देश नेता प्रतिपक्ष ने दिया है.

वहीं, तेजप्रताप यादव के बैठक में शामिल नहीं होने पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलावा भेजा गया था, लेकिन कई विधायक पटना से बाहर रहने के कारण नहीं आ पाए. तेजप्रताप यादव के पटना में होने की जानकारी से उन्होंने इनकार किया. इधर लालू यादव को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव खुद पटना आकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. 20 अक्टूबर को लालू यादव पटना आएंगे.


दरअसल, तेजप्रताप यादव ने पिछले दिनों यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. मामले ने तूल पकड़ा तो खुद लालू यादव को सफाई देनी पड़ी. प्रशिक्षण शिविर में राजद के नेताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा था, 'मैं एम्स (AIIMS) के डॉक्टर की सलाह पर यहां (दिल्ली) रुका हुआ हूं. मैं रोज डॉ. राकेश यादव से आग्रह करता हूं कि मुझे बिहार जाना है, जाने की अनुमति दें लेकिन वे अभी यहीं पर रुकने के लिए बोल रहे हैं. अब जल्द ही बिहार लौटूंगा.'

बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें- RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप, मीसा और राबड़ी का नाम आउट

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.