ETV Bharat / state

NDA से टक्कर के लिए RJD ने खड़ी की प्रवक्ताओं की फौज, 2 नए प्रवक्ताओं के साथ आंकड़ा पहुंचा 19

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:27 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में एनडीए से टक्कर लेने के लिए प्रवक्ताओं की पूरी फौज खड़ी कर दी है. राजद ने सोमवार को दो नए प्रवक्ता (New Spokesperson) बनाए जाने की घोषणा की. इसके साथ अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 19 प्रदेश प्रवक्ता हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबरें...

RJD announced appointment of Ejaz Ahmed and Ritu Jaiswal as state spokesperson
RJD announced appointment of Ejaz Ahmed and Ritu Jaiswal as state spokesperson

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने एजाज अहमद (Ejaz Ahmed) और रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) को प्रदेश प्रवक्ता (Spokesperson) बनाए जाने की घोषणा की. इसके साथ अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 19 प्रदेश प्रवक्ता हो चुके हैं. वहीं, राजद के प्रवक्ताओं की संख्या पर गौर करें तो यह भाजपा और जदयू दोनों को मिलाकर कुल प्रवक्ताओं से भी कहीं ज्यादा है.

यह भी पढ़ें - NDA सरकार गिरने का दावा करके तेजस्वी भी महसूस कर रहे असुरक्षित!

राजद ने बिहार में एनडीए से टक्कर लेने के लिए प्रवक्ताओं की पूरी फौज खड़ी कर दी है. वहीं, बिहार भाजपा के कुल 9 प्रवक्ता हैं जबकि जदयू के कुल 7 प्रदेश प्रवक्ता हैं. भाजपा और जदयू दोनों के प्रदेश प्रवक्ताओं की संख्या जोड़ें तो यह संख्या 16 तक पहुंचती है. जबकि राजद ने अब तक कुल 19 लोगों को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. यह प्रवक्ता पार्टी की नीतियों और पार्टी की रणनीति को प्रमुखता से सबके सामने रखेंगे.

नए प्रवक्ताओं के साथ आंकड़ा पहुंचा 19
बता दें कि राजद ने सोमवार को एजाज अहमद और रितु जायसवाल को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने की घोषणा की. इनके अलावा शक्ति यादव, चितरंजन गगन, भाई वीरेंद्र, मृत्युंजय तिवारी, सारिका पासवान, एज्या यादव, रामानुज प्रसाद, समीर कुमार महासेठ, आभा रानी, प्रशांत कुमार मंडल, मंटू सिंह, एस एम अनवर हुसैन, संजीव सहाय, सेवा यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन और इकबाल मोहम्मद शमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि आज जिन दो लोगों को पार्टी की ओर से प्रवक्ता बनाया गया है. उनमें एजाज अहमद पहले भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं. जबकि ऋतु जयसवाल पिछले विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिला के परिहर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं.

RJD announced appointment of Ejaz Ahmed and Ritu Jaiswal as state spokesperson
तेजस्वी यादव ने की बैठक

यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार

आपको बताते चले कि 5 जुलाई को राजद के सिल्वर जुबली स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए 26 और 27 जून लगातार दो दिन तेजस्वी यादव ने अपने प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उन्हें पार्टी की नीतियों और पार्टी के नेताओं के काम को लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने का टास्क सौंपा है. इसके तहत हर जिला में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.