बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:12 PM IST

बिहार

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद 2 सीटों मुंगेर की तारापुर और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव होना है. उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने दोनों सीटों पर दावा ठोक दिया है, ऐसे में कांग्रेस असमंजस में है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर उपचुनाव (By-election) भी होना है. मुंगेर की तारापुर (Tarapur) और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) सीट जदयू विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं.

ये भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में आसान नहीं JDU की राह, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

इन दोनों सीटों की बात करें तो विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन में एक पर राजद (RJD) तो दूसरी पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन, उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों सीटों पर दावा ठोक दिया है, ऐसे में कांग्रेस पशोपेश में है.

देखें रिपोर्ट

महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव 2020 में जिस फार्मूले पर चुनाव लड़ा था, उसमें कांग्रेस ने 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इन 71 सीटों में से एक विधानसभा सीट कुशेश्वरस्थान की भी थी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी को चुनौती दी थी. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी दिव्या रश्मि ने जदयू के मेवालाल चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें- अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए

इस साल जदयू के मेवालाल चौधरी और शशिभूषण हजारी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर अब उपचुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव के समझौते के मुताबिक एक सीट पर राजद, जबकि दूसरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव (Lalu Yadav) ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था.

कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कहा था कि महागठबंधन की बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि दोनों सीटों पर कौन उम्मीदवार होंगे. यानी अब भी यह तय नहीं है कि दोनों सीटों पर किस दल के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव इस बार कांग्रेस को कुशेश्वरस्थान सीट देने को तैयार नहीं हैं. उनका स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था.

ये भी पढ़ें- किसानों के भारत बंद पर बोले नीतीश के कृषि मंत्री- 'ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित'

''ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. महागठबंधन की बैठक में बेहतर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगेगी. कांग्रेस प्रत्याशी ही कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में महागठबंधन का उम्मीदवार होगा.''- राजेश राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

बता दें कि बिहार में जदयू से राजद का 36 का आंकड़ा है. जदयू को राजद पूरी तरह पटखनी देने के मूड में है. अगर यह दोनों सीटें राजद के हिस्से में आ जाती हैं तो विधानसभा के गणित पर भी इसका बड़ा फर्क पड़ेगा. लालू यादव की इस डिमांड के बाद कांग्रेस नेता सकते में हैं.

''राजद सबसे बड़ी पार्टी है और अगर राजद के प्रत्याशी उपचुनाव में उम्मीदवार होंगे तो जीत की संभावना भी ज्यादा है. हालांकि, इस बात पर आखिरी फैसला महागठबंधन की बैठक में ही होगा.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद नेता

ये भी पढ़ें- भारत बंद को RJD का समर्थन.. सड़क पर नहीं.. ट्विटर पर एक्टिव दिखा लालू परिवार.. केन्द्र पर खूब बरसा

वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नतीजे

  • राजद- 75
  • कांग्रेस- 19
  • सीपीआई एमएल- 11
  • सीपीआईएम- 3
  • सीपीआई- 2

हालांकि, इस पर मुहर महागठबंधन की बैठक में ही लगेगी. लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. विधानसभा चुनाव में भी 75 विधायकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी. ऐसे में राजद दोनों सीटों पर दावा करके अपनी संख्या और बढ़ाकर विधानसभा में अपनी मजबूत स्थिति और मजबूत करना चाहती है. फिलहाल, इस मामले में कांग्रेस नेता कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.