ETV Bharat / state

महागठबंधन में किच-किच के बीच RJD का दावा- उपचुनाव में दोनों सीटों पर होगी जीत

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:11 PM IST

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से राजद ने परचम लहराया था. उसी तरह इन दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. महागठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है.

मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी

पटनाः बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर महागठबंधन में किच-किच जारी है. जिसे लेकर एनडीए ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का कहना है कि उपचुनाव में ऐसा होता रहता है, महागठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ेंः इतिहास गवाह है जब भी एक-दूसरे से अलग हुए RJD-कांग्रेस, दोनों को हुआ नुकसान, अब आगे क्या?

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय दल और कांग्रेस के बीच टकराव पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि जिस तरह की परिस्थिति महागठबंधन की बन गई है. उससे महागठबंधन का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है. नीरज ने दावा किया है कि दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आसान जीत दर्ज करेंगे.

देखें वीडियो

इधर राष्ट्रीय जनता दल ने भी दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में आरजेडी की जीत होगी. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि महागठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. उपचुनाव में राजद और कांग्रेस दोनों ने अगर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है तो इसमें कहीं कोई बड़ी बात नहीं है. उपचुनाव में ऐसा होता रहता है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसे महागठबंधन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. वहीं लालू यादव के चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर लालू यादव की तबीयत को देखते हुए उन्हें आने की इजाजत देंगे. तभी लालू यादव चुनाव प्रचार करेंगे. नहीं तो पिछली बार की तरह तेजस्वी यादव अकेले मोर्चा संभालेंगे.

ये भी पढ़ेंः सियासी समीकरण या तेजस्वी की 'मैं' नीति... महागठबंधन को किसने तोड़ा?

बता दें कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस को जानकारी दिए बगैर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. अब महागठबंधन के दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. इन सबके बीच एनडीए ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की आसान जीत का दावा किया है. वहीं आरजेडी के नेता भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.