ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार का निर्देश: ग्रामीण पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग विंग बनाएं

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:34 PM IST

सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक
सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समक्ष ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में ग्रामीण पथ विभागीय अनुरक्षण नीति पर प्रस्तुतीकरण दिया गया. जिसके बाद सीएम ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: मुख्यमंत्री आवास पर ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक (Review of Rural Works Department) की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विभाग ग्रामीण पथों का बेहतर रख-रखाव कराए. इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत हो उनकी बहाली कराएं. विभाग जो मेंटेनेंस पॉलिसी बनाए, वो बेहतर और स्पष्ट हो. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए दो अलग-अलग विंग बनाया जाएं. दोनों विंग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: कोसी पुनर्वास परियोजना की समीक्षा बैठक, CM नीतीश कुमार ने काम में तेजी लाने का दिए निर्देश

"अभियंताओं का कराया जाए प्रशिक्षण": बैठक में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस को लेकर पथों का फिजिकल निरीक्षण करते रहें. सड़कों और पुल-पुलियों के मेंटेनेंस करने वाले अभियंता अलग-अलग हो और उनका ठीक ढंग से प्रशिक्षण भी कराया जाए. मेंटेनेंस विंग पथों का प्रभावी ढंग से निरीक्षण कर बेहतर मेंटेनेंस करेगा तो उसकी प्रशंसा सब जगह होगी. मेंटेनेंस पॉलिसी को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा तो उसको देश के अन्य राज्य भी अपनाएंगे.

"सड़कों का मेंटनेंस भी बेहद जरूरी": मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है, बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. सड़कों की मरम्मति के साथ-साथ साफ-सफाई भी जरूरी है. बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

इस दौरान बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.