ETV Bharat / state

कोसी पुनर्वास परियोजना की समीक्षा बैठक, CM नीतीश कुमार ने काम में तेजी लाने का दिए निर्देश

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:23 PM IST

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में कोसी पुनर्वास परियोजना (Review Meeting Of Kosi Rehabilitation Project) की कार्य प्रगति की समीक्षा की और काम में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि काम में संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास (CM Residence In Patna) में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कोसी पुनर्वास परियोजना को लेकर चल रहे कामों के बारे में अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने अब तक की प्रगति रिपोर्ट रखी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007-08 में कोसी त्रासदी आयी थी जिसमें हमलोगों ने अपने संसाधन से उस क्षेत्र में काफी रिलीफ के कार्य किए थे. उसी दौरान पूरे इलाके को विकसित करने की योजना बनायी गयी थी, उस पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में CM नीतीश, निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर व कोसी तटबंध का किया निरीक्षण

'हम वहां जाकर एक-एक चीजों को देखते रहे हैं. वहां किये जा रहे सभी कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं. कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत कई कार्य किए गए हैं जो भी बचे हुए कार्य हैं, उसे तेजी से पूर्ण करें. इसके लिए संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.' - नीतीश कुमार, सीएम


कोसी पुनर्वास परियोजना की समीक्षा बैठक : बैठक में योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन सरवन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल एवं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी ने अपने-अपने विभागों द्वारा इस परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी.

बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल : बैठक में ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.