ETV Bharat / state

Jobs In Bihar : हो जाइए तैयार, प्रधानाध्यापक के पदों पर आने वाली बहाली, 11334 पदों पर होगी नियुक्ति

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 6:21 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में हजारों सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां प्रधानाध्यापक का पद खाली है. ऐसे में कई स्कूल प्रभारी प्रिंसिपल तो कई बिना प्रधानाध्यापक के ही चल रहे हैं. अब शिक्षा विभाग इन स्कूलों को स्थायी प्रधानाध्यापक देने की कवायद में जुट गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक बनने के इच्छुक हैं, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार ने 11 हजार 334 पदों पर बहाली की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना : बिहार के हजारों स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद वर्षों से खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में सरकार ने इन खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए भारी संख्या में बहाली की घोषणा की है. सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की गई है कि जल्द ही 11 हजार 334 पदों पर प्रधानाध्यापकों की बहाली निकाली जाएगी. अभी सिर्फ घोषणा ही की गई है. इसको लेकर बीपीएससी की ओर से जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. तब जाकर प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल सकेगी.

शिक्षा विभाग की अधियाचना के बाद शुरू होगी बहाली : मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल और प्लस टू स्तर के विद्यालयों में खाली पड़े 11 हजार 334 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों को भरने के लिए बहाली निकाली जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी शिक्षा विभाग की ओर से 11 हजार 334 प्रधानाध्यापक के पदों पर बहाली को लेकर अधियाचना नहीं भेजी गई है. शिक्षा विभाग की अधियाचना पर ही बीपीएससी की ओर से बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला जाएगा. इसके बाद ही इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे.

आवश्यक अनुभव में मिलेगी छूट : बता दें कि इस बार प्रधानाध्यापक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक अनुभव में भी छूट दी जा रही है. अनुभव में छूट को लेकर प्रस्ताव को बिहार राज्य माध्यमिक विद्यालय प्रदानाध्यापक नियमावली 2023 के तहत कैबिनेट से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. अब नौवी और दसवीं यानी की हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक बनने के लिए सिर्फ 8 साल के अनुभव की दरकार होगी. पहले 12 साल का अनुभव जरूरी थी. इसी तरह प्लस टू स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनने के लिए चार साल का अनुभव होना जरूरी है. पहले 6 साल के अनुभव की जरूरत होती थी.

पिछली बार 6421 पदों पर निकली थी बहाली : मालूम हो कि इससे पहले मार्च 2022 में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 पदों पर प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए बहाली निकाली गई थी. यह बहाली भी शिक्षा विभाग की अधियाचना के बाद ही निकाली गई थी. बता दें कि इस बहाली खाली पदों के विरुद्ध काफी कम संख्या में अभ्यर्थी चयनित हुए थे. इस बार बीपीएससी की ओर से 1 लाख 70 हजार पदों पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली के बाद प्रधानाध्यापकों की बहाली निकाली जाने वाली है.

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 2 : शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, दूसरे फेज की बहाली में 50 हजार पद और बढ़े, अब 1.22 लाख हुई वैकेंसी

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति, आवेदन शुरू

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment: BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.