ETV Bharat / state

Bihar Budget Session 2023: बिहार विधान परिषद में कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन, विशेष आमंत्रित सदस्यों में उपेंद्र कुशवाहा को जगह

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:31 AM IST

27 फरवरी से बिहार का बजट सत्र
27 फरवरी से बिहार का बजट सत्र

27 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र से पहले बिहार विधान परिषद की कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन हुआ है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसके सदस्य होंगे. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है.

पटना: बिहार विधान परिषद का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू (Bihar Budget Session From 27 February) हो रहा है. सत्र के सुचारु ढंग से संचालन के लिए विधान परिषद के 203वें सत्र के लिए कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है. विधान परिषद के सभापति ने इसका पुनर्गठन किया है. कार्य मंत्रणा समिति के पदेन अध्यक्ष खुद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ही होंगे. कार्य मंत्रणा समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session : 27 फरवरी से 5 अप्रैल तक बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 28 फरवरी को पेश होगा बजट

उपेंद्र कुशवाहा विशेष आमंत्रित सदस्य: कार्य मंत्रणा समिति में जेडीयू विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा को विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है. उसके अलावा उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ. सुनील कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार, विरोधी दल के मुख्य सचेतक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, प्रो. राम वचन राय, संजीव श्याम सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा और वीरेंद्र नारायण यादव को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है.

27 फरवरी से बिहार का बजट सत्र: विधान परिषद सचिवालय की ओर से कार्य मंत्रणा समिति के पुनर्गठन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा और 5 अप्रैल तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के साथ विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर बैठक भी करेंगे और सत्र के सुचारु संचालन के लिए रणनीति तैयार करेंगे. ऐसे 203वें सत्र के लिए तैयारी शुरू हो गई है.

28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट: 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी दूसरे हाफ में बजट पेश करेंगे. बाद में दोनों सदनों में बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पास कराएगी. 28 फरवरी को प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी शुरू होगा, जिसमें सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी. 5 अप्रैल तक बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.