ETV Bharat / state

तारीखों के ऐलान पर बोले केसी त्यागी- ये 'जंगलराज' बनाम 'सुशासन' के बीच का है चुनाव

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:07 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें तो इस दिन का बड़े लंबे समय से इंतजार था.

reaction of JDU Principal General Secretary KC Tyagi on announcement of Bihar assembly election dates
reaction of JDU Principal General Secretary KC Tyagi on announcement of Bihar assembly election dates

नई दिल्ली/ पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. तीन चरणों में मतदान होगा. विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर कई राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, जेडीयू की ओर से प्रसन्नता जाहिर की गई है.

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम तो इस दिन का बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव लालू यादव के 15 सालों के कुशासन और जंगल राज और नीतीश कुमार के नूतन और नवीन बिहार बनाने के 15 साल के बीच का चुनाव है.

'बिहार को पहुंचाएगी नई ऊंचाई पर'
इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा कि इस चुनाव में नीतीश कुमार के सामने ना कोई दल है, ना कोई निती है और ना ही कोई गठबंधन है. आरजेडी को रोज कोई ना कोई सहयोगी दल छोड़ ही रही है. उन दलों के नेताओं को तेजस्वी का नेतृत्व कबूल नहीं है. वहीं, तेजस्वी असक्षम भी है. लेकिन एनडीए में एक परखा हुआ और क्रेडिबल लीडरशिप है. केंद्र सारकार और बिहार सरकार मिलकर राज्य को एक नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

सिर्फ बीजेपी के साथ ही है गठबंधन- केसी त्यागी
इसके अलावा केसी त्यागी ने लोजपा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेडीयू पहले भी कभी एलजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ी. 2000, 2005, 2010 और 2015 में भी हम कभी साथ चुनाव नहीं लड़े. हमारा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के साथ है. जो मजबूत, टिकाऊ और भरोसेमंद है. आगे भी रहेगा.

Last Updated :Sep 25, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.