ETV Bharat / state

रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय ने पटना के महावीर मंदिर में PM मोदी के लिए किया हवन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:32 PM IST

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महावीर मंदिर और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हनुमान मंदिर में हवन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

हवन
हवन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (71st Birthday of PM Narendra Modi) को लेकर बिहार की राजधानी पटना में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी नेता (BJP Leaders) और मंत्री प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करने मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे महावीर मंदिर पहुंचकर हवन किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हनुमान जी की पूजन-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में हवन किया.

इसे भी पढ़ें: मंत्री मुकेश सहनी ने PM मोदी के जन्मदिन पर 71 हजार मछलियां गंगा में छोड़ी

पटना के महावीर मंदिर में मंत्री मंगल पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन किया. वहीं, पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कंकड़बाग स्थित पंचशिव मंदिर में हवन कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. बता दें कि आज प्रदेश भर के कई जिलों में भाजपा के माध्यम से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जहां मंत्रीगण कार्यक्रमों में शिरकत कर नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु होने व सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना भी की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री खुद इसका उद्घाटन किया.

देखें रिपोर्ट.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को इसका ऐलान किया था. शुक्रवार को बिहार के 30 लाख लोगों काे कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है. 15 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं.

राज्यपाल फागू चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सुखी, सुधीर एवं उपलब्धि पूर्ण जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.