ETV Bharat / state

JDU की मांग खारिज! केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रामविलास पासवान

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:26 AM IST

रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी पर निशाने साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने में जदयू का भी योगदान रहा है और अगर इस पार्टी के नेता कुछ बोल रहे हैं तो उस पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता.

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के स्टैंड को लेकर बिहार में भाजपा और जदयू मुश्किल में है. जदयू लगातार इस बात के लिए भाजपा पर दबाव बना रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर भाजपा कड़ा रुख अख्तियार करे. लेकिन भाजपा जदयू के डिमांड के आगे झुकने को तैयार नहीं है.

रामविलास केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहेंगे
लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू पिछले कुछ दिनों से आमने-सामने है. चिराग पासवान लगातार एक के बाद एक हमला बोल रहे हैं. बिहार में लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने को तैयार हैं जदयू चाहती है कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर भाजपा नेता कड़ा रुख अख्तियार करें और मंत्रिमंडल से भी रामविलास पासवान को बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

प्रेस वार्ता के दौरान एनडीए के नेता
प्रेस वार्ता के दौरान एनडीए के नेता

जदयू के दबाव में भाजपा झुकने को तैयार नहीं
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को जो स्वीकार करेगा, वही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा होगा. भाजपा नेता ने कहा कि जो कोई पार्टी नेता दूसरे दल के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा उसकी भाजपा से सदस्यता खत्म हो जाएगी.

लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर नीतीश कुमार भी हमलावर हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने में जदयू का भी योगदान रहा है और अगर इस पार्टी के नेता कुछ बोल रहे हैं तो उस पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की 27 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, श्रेयसी सिंह को जमुई से टिकट

'रामविलास ठीक होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती'
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि रामविलास पासवान की तबीयत खराब है और अगर वह बाहर होते तो ऐसी स्थिति नहीं आती. जहां तक सवाल हमारे गठबंधन का है तो हम चार दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. किसी को कोई कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए.

मंच पर बैठे बीजेपी नेता
मंच पर बैठे बीजेपी नेता

लोजपा को पीएम की तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक
चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए के चार दल को छोड़कर कोई भी प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ हम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.