ETV Bharat / state

'काला धन को सफेद बनाने के लिए अपने ही घर की महिला को लालू ने फंसा दिया', ED एक्शन पर बोले सुशील मोदी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 6:15 AM IST

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटी हेमा यादव, हृदय आनंद और अमित कात्याल को आरोपी बनाया है. इसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालच में उन्होंने अपने ही घर की महिलाओं को फंसा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

पटनाः नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल में ईडी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटी हेमा यादव, हृदय आनंद और अमित कात्याल के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस कार्रवाई के बाद सुशील मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधा है.

ईडी के पास पुख्ता सबूतः राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का पुख्ता सबूत मिलने पर आरोप-पत्र दायर किया हैं. इसके बाद भी राजनीतिक जबाव दे रहे हैं. आरोपी होने का बाद राजनीतिक जवाब देने का कोई मतलब नहीं है.

जमीन दान में क्यों ली? सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने काला धन को छिपाने और उसे वैध सम्पत्ति घोषित करने के लिए अपने ही घर की महिलाओं को फंसाने का काम किया और आज खुद विलाप भी कर रहे हैं. लालू यादव बताएं कि इन महिलाओं ने रेलवे में चौथी श्रेणी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी से 60 लाख की कीमती शहरी जमीन दान में क्यों ले ली?

नहीं दे रहें जबाव? उन्होंने कहा कि हृदयानंद चौधरी ने पटना के पास दानापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महुआ बाग की 3375 वर्गफीट भूमि तेजस्वी यादव की पांचवीं बहन हेमा यादव को मुफ्त में दान कर दी. इस महान दानी ने हेमा यादव को ही क्यों भूमिदान के योग्य समझा? क्यों चौधरी ने ही स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 6.28 लाख रुपये भी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराए, इसका जबाव कोई नहीं दे रहा है.

'जबाव के बदले दे रहे राजनीतिक बयान': मोदी ने कहा कि राजद के प्रवक्ताओं को इन सवालों का जवाब देना चाहिए.जबाव न देकर ईडी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी और हेमा यादव को जो जमीन दान में मिली उसे राजद के एमएलसी अबू दोजाना की कंपनी से करोड़ों में बेच दिया गया. ईडी मनी लांड्रिंग के इस मामले की जांच कर रही है.

चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए ली जमीनः राबड़ी देवी को 31 लाख रुपये और हेमा यादव को 62 लाख की जमीन दान में देने वाले विधान परिषद् में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा कि ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी दरअसल लालू परिवार के काले धन और बेनामी सम्पत्ति को सफेद करने का जरिया बने. राजद इन तथ्यों पर राजनीति का पर्दा डालना चाहती है, इसलिए विरोध किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा के खिलाफ भी ED ने दायर की चार्जशीट

Last Updated : Jan 11, 2024, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.