ETV Bharat / state

BPSC 66वीं PT अभ्यर्थियों के लिए रेलवे चलाएगा सात स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:09 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:42 AM IST

रेलवे
रेलवे

रेलवे ने बीपीएससी पीटी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर दी है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चार इंटरसिटी और तीन मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यही नहीं मुख्य स्टेशनों पर रेलवे ने ट्रेनों की स्पेशल रेक का इंतजाम भी किया है. 27 दिसंबर को बीपीएससी पीटी का एग्जाम होना है.

पटना: कोरोना काल में परीक्षा केंद्र घर से काफी दूर होने की परेशानी और तनाव झेल रहे बीपीएससी पीटी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चार इंटरसिटी और तीन मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यही नहीं मुख्य स्टेशनों पर रेलवे ने ट्रेनों की स्पेशल रेक का इंतजाम भी किया है, ताकि जिन जगहों पर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. वहां विशेष परिस्थिति में इनका इस्तेमाल हो सके.

candidates
बिहार लोक सेवा आयोग

रेलवे के इस कदम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी. बता दें कि रविवार 27 दिसंबर को होने वाली 66वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पूरे बिहार में 888 सेंटर बनाए गए हैं. बड़ी संख्या में बीपीएससी ने अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र घर से 400 से 500 किलोमीटर दूर बनाया है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिसे बीपीएससी ने खारिज कर दिया. बीपीएससी ने सिर्फ महिलाओं और दिव्यांग को ही उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र दिया है.

candidates
स्पेशल ट्रेन

वहीं, रेलवे पाटलिपुत्र से नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, राजगीर से दानापुर और धनबाद से रांची इंटरसिटी मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है. जबकि समस्तीपुर से कटिहार, सोनपुर से छपरा और रक्सौल से दरभंगा के बीच तीन मेमू ट्रेन चलाएगी.

दरअसल, कोविड-19 की वजह से सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही हैं. जबकि बसें भी हर जिले के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से अभ्यर्थी परेशान थे.

Last Updated :Dec 26, 2020, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.