ETV Bharat / state

मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रीज बनाने की प्रक्रिया शुरू, लेआउट करने के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 8:20 PM IST

मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रीज बनाने की प्रक्रिया शुरू
मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रीज बनाने की प्रक्रिया शुरू

People Created Ruckus In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोमवार को लेआउट करने के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: पटना के मसौढ़ी में महाजाम से निजात दिलाने को लेकर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोमवार से मेन रोड की सड़कों पर लेआउट का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन मार्किंग के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. लगभग डेढ़ घंटे तक हंगामा चला. जिसकी सूचना पर एसडीएम प्रीति कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.

लेआउट के दौरान हंगामा: बता दें कि तारेगना रेलवे स्टेशन से दक्षिणी रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सोमवार को लेआउट के दौरान सड़क के दोनों छोर पर जमीन चिन्हित कर मार्किंग की जा रही थी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने कार्य को बाधित कर हो हंगामा करना शुरू कर दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक दुकानदारों ने हंगामा किया.

दलबल के साथ पहुंची एसडीएम: हंगामे की सूचना पर दलबल के साथ मसौढी एसडीएम प्रीति कुमारी पहुंची और लोगों को समझाया. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि 72 फीट पुल की चौड़ाई होगी और 200 मी. पूरब और 200 मी. पश्चिम पुल का ढ़लान होगा. उसके बाद पहुंच पथ बनाया जाएगा, सड़क के दोनों किनारों पर बने हुए सरकारी नाला तक ही पुल बनेगा. एसडीएम ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि दुकानदारों की कम क्षति हो अगर ऐसे ही हो हंगामा करते रहेंगे तो फिर पुलिस बल मंगानी पड़ जाएगी.

लोगों के हंगामे का कारण: दरअसल सोमवार को अधिकारी और मसौढ़ी थाने की पुलिस, सड़क के दोनों छोर पर चिन्हित कर मार्किंग कर रहे थे. इसी दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पुल का एलाइनमेंट चेंज होने में काफी अनियमितता बरती गई है. अब सभी लोगों की दुकान बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी की रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा.

"रेलवे ओवरब्रिज केंद्र सरकार की योजना है. इसमें सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार और बनाए गए स्ट्रक्चर पर काम किया जाएगा. हालांकि लेकिन कोशिश की जाएगी कि लोगों की क्षति कम हो."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी

पढ़ें: मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा

मसौढ़ी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.