ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, घटना में एक रेलवे कर्मी की मौत.. दर्जनों घायल

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:41 AM IST

पटना सिटी में रेलकर्मियों को ले जा रहा ट्रक गड्ढे में गिर गया (Truck Carrying Railway Workers Fell Into Pit). जिसमें एक की मौत (Railway Employee Died In Road Accident) हो गई. जबकि कई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर..

Railway employee died in road accident in Patna City
Railway employee died in road accident in Patna City

पटना: राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों (Patna City Road Accident) से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. कभी यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण दो वाहन आमने-सामने टकरा जाते हैं, तो कभी खराब सड़क के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है. ताजा मामला पटनासिटी के शाहजंहापुर थाना (Patna City Shahjahanpur Police Station) क्षेत्र के होरिल विगहा इलाके का है. यहां दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें - ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक

मृतक की पहचान भारतीय रेलवे में कार्यरत मोहम्मद हनिस के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर रेल जोन से मरम्मत कार्य कर कई कर्मचारी एक ट्रक से लौट रहे थे. इसी क्रम में पटना सिटी शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के होरिल विघा स्थित एक ट्रक ने कर्मचारियों के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बीस फीट दूर गड्ढे में जा गिरा. जिसमें रेलवे के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कर्मचारियों को ट्रक से बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ घायल कर्मचारियों का कहना है कि ट्रेन का गाटर ट्रक पर लादकर कार्य स्थल से लेकर लौट रहे थे. तभी पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा, जिससें हमारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हमलोग दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस हादसे में हमारा एक कर्मचारी मोहम्मद हनिस की मौत हो गई. फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस

यह भी पढ़ें - अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.