ETV Bharat / state

इस साल होली नहीं खेलेगा लालू परिवार.. सुनिए क्या बोलीं राबड़ी देवी

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:21 PM IST

राबड़ी देवी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं (Rabri Devi Wishes Holi To Countrymen) दी हैं. इस दौरान जब राबड़ी देवी से सवाल पूछा गया कि वे होली कैसे मना रही हैं, तो इसका जवाब देते हुए आरजेडी नेता व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि वे होली नहीं मनाएंगी.

Rabri Devi family will not celebrate Holi this year
Rabri Devi family will not celebrate Holi this year

पटना: बिहार में 'कुर्ताफाड़' होली (Lalu Prasad Yadav 'Kurta Faad' Holi) के लिए मशहूर लालू प्रसाद के आवास पर इस साल होली नहीं मनेगी. इस साल लालू प्रसाद का परिवार ( Lalu Prasad Family Not Celebrate Holi) होली नहीं मनाएगा. इसकी जानकारी लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी.

पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

राबड़ी देवी ने दी होली की शुभकामनाएं: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूरे बिहार को अपना परिवार बताया और सभी को शांति और भाईचारा के साथ होली मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग रंगों का त्योहार शंति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं. पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस बार हमलोग होली नहीं मना (Rabri Devi Family Will Not Celebrate Holi) रहे हैं.

पढ़ें- जेल में मनेगी लालू की होली, अगली सुनवाई एक अप्रैल को

राबड़ी देवी नहीं मनाएंगी होली: उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल में हैं. स्वास्थ्य कारणों से वे रांची के रिम्स में भर्ती हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति के कारण परिवार के लोगों ने यह फैसला लिया है. लालू प्रसाद के पुत्र और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव होली के पहले ही बुधवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा चुके हैं.

पढ़ें- सजा सुनाए जाने के वक्त बेहद चिंतित थे लालू, जानिए CBI कोर्ट ने किस पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना

लालू आवास में नहीं दिखेगी होली की रौनक: बता दें कि लालू प्रसाद के घर में होली की अलग रौनक रहती थी. लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली मशहूर है. होली के मौके पर राजद कार्यकर्ता से लेकर नेता तक लालू प्रसाद आवास पहुंचते थे और रंगों में सराबोर हो जाते थे. इस दिन लालू प्रसाद आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता था.

बोलीं राबड़ी देवी- 'चरम पर है बेरोजगारी': राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पांच किलोग्राम अनाज और पांच किलोग्राम गेहूं से पेट नहीं भरने वाला है. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगराी चरम पर है. उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में युवाओं की उम्र निकल जा रही है.

"पूरे बिहार के भाई बहनों को होली की शुभकामनाएं. बढ़िया से होली मनाएं, सभी भाईचारा बनाकर रखें. घर में अच्छे से होली मनाइए. हमलोग होली नहीं मना रहे हैं.-" राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

खूब प्रसिद्ध थी लालू की होलीः कुछ साल पहले तक लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर होली का जो रंग जमता था, उस पर देश क्‍या, विदेशों तक में लोगों की नजरें रहतीं थीं. होली के रंग में रंगे लालू का गंवई अंदाज लोगों को खूब भाता था. आम से लेकर खास तक, सभी के कपड़े फाड़ दिए जाते थे. इस होली में रंगों से सराबोर अपने फटे कुर्ते में लालू का अंदाज सबसे अलग होता था. होली में क्या आम और क्या खास, सभी के कपड़े लालू आवास में फाड़ दिए जाते थे. उसी लालू आवास में इस साल होली से परिवार ने दूरी बना ली है.

पढ़ेंः बिहार में जमकर हो रहा जोगीरा सारा रा रा.. आप भी लीजिए आनंद

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव: बता दें कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 15 फरवरी को अपना फैसला सुनाते हुए 75 आरोपियों को दोषी करार दिया था. इसके साथ ही मामले में 24 लोगों को बरी भी किया गया था. अदालत ने लालू प्रसाद पर 5 साल की सजा और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था, उसी सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इसके लिए अपील याचिका दायर कर जमानत के लिए गुहार लगाई है. फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) रिम्स पेइंग वार्ड (RIMS Paying Ward) में इलाजरत हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.