पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग से रबी महाभियान 2022 के शुभारंभ के अवसर पर रबी महाभियान प्रचार रथों को सभी जिलों के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना (Rabi campaign launched in Patna) किया. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का यह पहला कार्यक्रम था, लेकिन कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित किया गया. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को विवाद के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश आज करेंगे मेंटल हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन, डिप्टी सीएम तेजस्वी भी होंगे मौजूद
किसानों को दी जाएगी रबी फसलों की जानकारी: रबी 2022 की सफलता के लिए रबी महाभियान की शुरूआत की जा रही है. इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन और खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा. किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन एवं मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी.
पांच दिसंबर तक होगा किसान चौपाल का आयोजनः राज्य के सभी जिलों के पंचायतों में 15 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. इसमें लगभग 12.5 लाख किसान भाग लेंगे. किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया जायेगा. प्रतिदिन तीन पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा.
सीडी और पुस्तिका का विमोचनः प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान - 2022 से संबंधित सीडी और पुस्तिका का भी विमोचन किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, निदेशक, कृषि विभाग आदित्य प्रकाश सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.